हरदा: राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कृषि मंत्री ने कृषि कानूनों के समर्थन जुटाने व इनके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है। इसके साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से कहा कि वह बिचौलियों के भ्रम में न फंसे।
दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल कृषि विधेयकों के लिए किसानों का समर्थन जुटाने के लिए हरदा जिले के ग्राम में किसानों की चौपाल को संबोधित करते हुए कमल पटेल ने कहा कि किसान जागरूक हो और विधेयकों का समर्थन देकर विकास में अपनी सहभागिता दें।
कमल पटेल ने विधेयकों से किसानों को लाभ मिलने पर सवाल किए जिसका मौजूद किसानों ने समर्थन किया। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं जिससे बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।
कमल पटेल ने कहा कि बिचौलियों किसानों को भ्रमित कर उन्हें आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं कमल पटेल किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि किसान स्वयं पाल लगाकर विधेयकों पर चर्चा करें और किसान किसानों को भी समर्थन के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि यदि अभी बिल वापस लेना पड़ा जिसका नुकसान किसानों को भावी पीढ़ियों को भी उठाना पड़ेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे किसानों को कृषि से जोड़े रखने के लिए किसानों को आर्थिक मदद दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में राज्य का अंश जोड़कर इसे बढ़ा दिया है।