भोपाल: हाल ही में मध्यप्रदेश में रामभक्तों की रैलियों में हुई पत्थरबाजी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्थरबाजों पर कड़ी कार्रवाई हो और कानून जरूरी है।
छुट्टी से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव से लेकर विभाग के प्रमुखों की बैठक की साथ ही धार्मिक स्थलों पर खड़े होकर पत्थर फेंकने की घटना पर कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो और रोकथाम के लिए कानून बने, ये सामान्य घटना नहीं।
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा व पथराव करने वालों को नहीं छोड़ा जाए।मुख्यमंत्री के अलावा वन मंत्री उषा ठाकुर ने भी एक बयान में कहा कि अब नहीं होगा ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
उधर शाजापुर में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा कि उज्जैन में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए लोगों पर धर्म विशेष द्वारा की गई पत्थरबाजी ठीक नहीं है। ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा और जिस धार्मिक स्थल से भक्तों, धार्मिक सभाओं, रैलियों पर पत्थरबाजी की जाती है ऐसे स्थानों को अधिग्रहण करने के कानून पर विचार किया जाना चाहिए।