नई दिल्ली :- मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के उन गिने चुने नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत जमीनी स्तर से शरू की और एक ऐसी राजनीतिक पार्टी का निर्माण किया जिसने जीरो से शुरुआत की और आज राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी समाजवादी पार्टी को मिला हुआ है। लेकिन, ऐसे बहुत से कारण रहे हैं जिनके कारण आज मुलायम सिंह यादव की पार्टी में वह जगह नहीं रह गयी है, जोकि पार्टी के निर्माण के समय पर थी।
मुलायम सिंह यादव आज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे, जिसमे आज उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जोकि मायावती को रास नहीं आएगी। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि “समाजवादी पार्टी का बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करना गलत है और पार्टी को इससे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मुलायम ने आगे कहा कि “हमारी पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी में से एक है और हम अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते थे। आगे उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने से हमारी पार्टी कमजोर होगी। उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर हमला करते हुए बोला कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग अपनी ही पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए हैं।
हम आपको बता दें कि जब मुलायम सिंह यादव लखनऊ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे, तो उस समय अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे।