लखनऊ (UP): कर्नाटक के दलित विधायक के रिश्तेदार की हत्या पर ईनाम देने वाला नेता गिरफ्तार हुआ।
ककथित फेसबुक पर टिप्पणी से हुई घटना के बाद कर्नाटक के दलित विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के सिर पर मेरठ के मुस्लिम नेता ने 51 लाख के ईनाम का ऐलान किया था। ऐलान करने वाला नेता शाहबेज UP पुलिस के ताबड़तोड़ छापों के बाद ग़ायब हो गया था।
अपने एक वीडियो में शाहजेब कह रहा है कि इस आपत्तिजनक पोस्ट से एक मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची है। वीडियो में वो धनराशि की व्यवस्था के लिए वह मुस्लिम समाज के लोगों से योगदान करने के लिए भी कह रहा हैै।
शाहजेब के इस भड़काऊ वीडियो के बाद उसके खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में मेरठ में दारोगा पवन मलिक की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ बृजेश कुमार ने कहा था कि जांच में वायरल वीडियो सही पाया गया तो शाहजेब की गिरफ्तारी होगी।
अब यूपी पुलिस ने इस मुस्लिम नेता को गिरफ्तार कर लिया है और CM योगी के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने उसकी तस्वीरें भी साझा कर दी है।
सूचना के मुताबिक बंगलुरु के MLA के भतीजे पी नवीन की हत्या पर 51 लाख का ईनाम रखने वाले शाहजेब को मेरठ पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। ये नेपाल भागने की फिराक में था, गाड़ी में बैठने से मना करने पर पुलिस द्वारा इसे पैदल ही थाने पर लाया गया।
इस बार भी वीडियो बना, पर इस बार इन्होंने नहीं बल्कि पुलिस ने इनका वीडियो बनाया, पुलिस इनसे गाड़ी में चलने को कह रही, पर ये ज़िद किए बैठे हैं कि पैदल ही जाएंगे, गाड़ी में क़तईनहीं जाएंगे। https://t.co/aIgMNSYZZt pic.twitter.com/PTmu0PDJJx
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 14, 2020
गौरतलब है कि बंगलूरू में हुुुई हिंसा में कम से कम 3 से लोगों की मौत हो गई, घटना से संबंधित 150 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’