अर्जेंटीना में मिलेंगे हाथी और ड्रेगन

नई दिल्ली(भारत):- भारत में मौजूद चीनी राजदूत ने कहा है कि अगले महीने पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अर्जेंटीना में मिलेंगे। चीनी राजदूत luo zhaohui ने कहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात अर्जेंटीनी में होने वाले ज़ी20 शिखर सम्मलेन के दौरान होगी ।

पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछली बार जुलाई में जोहांसबर्ग में मिले थे और उन्होंने वहां भारत और चीन के रिश्ते सुधारने पर बात की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने जब 10वें ब्रिक्स सम्मलेन में मुलाकात की थी तो वह चार महीनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तीसरी मुलाकात थी।

दोनों नेताओं ने अप्रैल में चीनी शहर वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर सम्मलेन आयोजित किया था, इसके बाद जून में क़िंगदाओ में हुए “शंघाई सहयोग संघठन” के दौरान दोनों नेता मिले थे।चीनी राजदूत luo zhaohui ने कहा है कि इसके बाद चीन के विदेश मंत्री “वांग यी” दिसंबर में भारत आयेंगे।

हम आपको बता दें की सालों से भारत और चीन के बीच काफी मतभेद चल रहे हैं और इसके लिए दोनों देशो को 1962 में युद्ध भी करना पड़ा था। चीन सालों से भारत पर यह आरोप लगाता आया है कि उसने चीन की भूमि पर कब्ज़ा किया हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि चीन ने खुद भारत के हिस्सों पर कब्ज़ा किया हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी “मन कि बात” के दौरान कहा था कि भारत ने कभी भी किसी और देश कि ज़मीन पर आँख नहीं उठाई है। इसके अलावा भी दोनों देशो के बीच विवादों की एक लम्बी लिस्ट है जो दिन-पे-दिन बढ़ती जा रही है क्योकि दोनों देश दुनिया की सुपरपावर बनने जा रहे हैं। भारत चीन के “सीपेक” और ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा बनाये गए डेम का विरोध करता आया है क्योकि इससे भारत की सम्प्रुभता और अखंडता पर आंच आती है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

Next Story

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापकों में से एक संस्थापक पॉल एलेन की हुई मौत

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…