छत्तीसगढ़ में मंत्री ने कांग्रेस पर उठाए सवाल- लंबे समय बाद सरकार आई पर कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भाव न मिलने का मुद्दा उठाया है।

दरअसल कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सरगुजा प्रवास के दौरान जोन वाइज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे यहां टीएस सिंह देव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं की समस्याएं सुनी और उसके तत्काल निराकरण के लिए भी पहल की।

बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कार्यकर्ताओं में असंतोष का भाव है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि लंबे समय बाद सरकार आई है। और कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि उन्हें वह महत्व नहीं मिल पा रहा।

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं रहती हैं। यह हर पार्टी से जुड़ा मसला होता है। थोड़ा-बहुत असंतोष स्वाभाविक है। कार्यकर्ताओं की ओर से सामने आ रहे तथ्यों के आधार पर व्यवस्था में और सुधार करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद सरकार आई है। शासन की जो योजना है उसका सही तरीके से क्रियान्वयन न हो तो कार्यकर्ताओं की ओर से शिकायत स्वाभाविक है। 

आगे मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि जोन वाइज कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है।और सामने आ रही समस्याओं का निराकरण कर इसे दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है।

दरअसल मंत्री बनने के बाद टीएस सिंह देव की व्यस्तता बढ़ गई है और कार्यकर्ता सीधे उनसे मुखातिब नहीं हो पा रहे थे। यही कारण है कि मंत्री टीएस सिंह देव ने सीधे कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के लिए अलग-अलग जोन के हिसाब से कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाते हुए उनकी समस्याएं सुनी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित को तीन मुस्लिमों ने बुरी तरह पीटा, पत्नी बचाने आई तो कहा हाथरस से बुरा कांड करेंगे

Next Story

RRR फ़िल्म में जूनियर NTR की टोपी का आदिवासियों ने किया विरोध, कहा- नहीं थी मुस्लिम भूमिका

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…