गहलोत सरकार का कोर्स में बदलाव- सावरकर को बताया अंग्रेजों से दया माँगने वाला

राजस्थान : स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को राजस्थान की किताबों में अंग्रेजों से दया माँगने वाले के रूप में उल्लेख कर दिया गया है |

दरअसल राजस्थान में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार नें घोषणा की थी कि अगर हमारी सरकार आई तो किताबों में बदलाव किया जाएगा |

अब यहाँ अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है जिसनें हाल ही में राज्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं की किताबों में बड़ा बदलाव किया है | दरअसल किताब में सावरकर को वीर व क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी दिखाने से अलग हटकर अंग्रेजों से दया माँगने वाला बताया है |

आपको बता दें कि सत्ता में आते ही वसुंधरा सरकार नें जवाहरलाल नेहरू वाला चैप्टर हटाकर वीर सावरकर को शामिल किया था |

उधर गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री जीएस डोटसरा नें इस फैसले पर कहा कि “सावरकर जैसे लोग जिनका आज़ादी में कोई योगदान नहीं है उन्हें भी किताबों में बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया गया था | अब हमारी सरकार आई और हमने समिति बनाई जिसने इन चीजों को जाँचा परखा और अब जो भी किताब है वो मजबूत साक्ष्यों पर आधारित है |”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बसपा चलाएगी भीम आर्मी के खिलाफ पोल खोल अभियान

Next Story

‘दलित ही होगा देश का अगला PM, चाहे मायावती या कोई और : ओमप्रकाश राजभर

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…