अयोध्या: देश में कोरोना महामारी से लड़ाई में देशभर की कई हिंदू संस्थाएं सामने आ रही हैं।
इसी अभूतपूर्व संकट को देखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए अयोध्या में “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट” दशरथ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगा।
राम मंदिर के ट्रस्ट ने आधिकारिक बयान में कहा है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा।
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने अतिथि भवन को कोविड सेंटर बनाया
गुजरात – बारह ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों का प्रबंधन संभालने वाले सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने लीलावती अतिथि गृह को Covid रोगियों की देखभाल के लिए खोल दिया हैं। कोविड रोगियों के लिए बेड की बढ़ती मांग के चलते, सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट नागरिकों की मदद के लिए आगे आया है।
ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार, ट्रस्ट ने अपने 73 कमरों के गेस्ट हाउस लीलावती आतिथि गृह को कोविड देखभाल केंद्र के रूप में समर्पित किया है। प्रत्येक कमरे में एक संलग्न शौचालय है। एक व्यक्ति एक कमरे में रह सकता है, रोगियों की देखभाल और ठहरने के अलावा, ट्रस्ट केयर सेंटर में भर्ती सभी लोगों को दोपहर का भोजन, रात का खाना और नाश्ता भी प्रदान करेगा।
विजयसिंह चावड़ा के अनुसार, सभी रोगियों को सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी। सभी अच्छी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए ट्रस्ट विशेष ध्यान रखेगा। पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। ट्रस्ट यह सुनिश्चित करेगा कि उचित स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी बेडशीट को रोजाना साफ किया जाए। बिल्डिंग में मरीजों की मदद के लिए लिफ्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।