केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, PFI के संगठन पर आरोप के बाद बुलाया गया बंद

अलप्पुझा: केरल में एक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता की हत्या से प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। जिसके बाद बंद का आव्हान किया गया है।

दरअसल बुधवार रात चेरथला के पास वायलार में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक आरएसएस कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय वायलार के नंदू के रूप में हुई। 

वहीं केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने SDPI पर प्रतिबंध की मांग करते हुए आरोप लगाया किआरएसएस कार्यकर्ता नंदू आर.कृष्णा (26) की एसडीपीआई के आतंकवादियों द्वारा अलप्पुझा के वायलार में नृशंस हत्या कर दी गई थी। कट्टरपंथियों का एक सशस्त्र समूह उनके निवास में घुस आया और उनकी हत्या कर दी। इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। यह जिहादी-वामपंथी सांठगांठ का एक क्लासिक मामला है।

बता दें कि SDPI कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन PFI का ही राजनीतिक विंग है जिसे कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार प्रतिबंधित करने की तैयारी में भी है। SDPI का नाम अगस्त 2020 में बंगलौर में हुई हिंसा में भी मुख्य रूप से सामने आया था।

पुलिस के मुताबिक, कार्यकर्ता की मौत नागपंकलंगारा जंक्शन पर एसडीपीआई और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच रात करीब 8 बजे एक झड़प के बाद हुई। झड़पों में छह लोग घायल हो गए। और कम से कम तीन आरएसएस और तीन एसडीपीआई कार्यकर्ताओं को चोटें लगीं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्हें अलप्पुझा और एर्नाकुलम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रतिद्वंद्वी संगठनों के बीच तनाव बढ़ रहा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की अगुवाई में विजय यात्रा के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कासरगोड़ यात्रा के बाद एसडीपीआई ने एक विरोध सभा की। 
बैठक के बाद, आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीपीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला।

बाद में दिन में, एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च भी निकाला और उत्तेजक नारे लगाए। अधिकारी ने कहा कि आरएसएस और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विरोध मार्च आयोजित किए और यह झड़पों में समाप्त हुआ। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष एम.वी. गोपकुमार ने कहा कि भाजपा और हिंदू संगठनों ने कल रात एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में आरएसएस कार्यकर्ता की मौत के विरोध में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अलप्पुझा जिले में बंद का आह्वान किया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

SC/ST एक्ट में गिरफ़्तारी से बचने के लिए युवराज सिंह पहुंचे हाई कोर्ट, कल जमानत पर होगी सुनवाई

Next Story

गोडसे के अंतिम बयान 1 लाख लोगों तक पहुंचाने वाले पूर्व पार्षद कांग्रेस में शामिल, बोले- जन्मजाती कांग्रेसी हूँ

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…