MP: ‘ईसाई धर्म अपनाओगी तो वेतन बढ़ाऊंगी’: मिशनरी स्कूल प्रिंसिपल पर टीचर ने धर्मांतरण का लगाए आरोप

खजुराहो: एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल को एक शिक्षक द्वारा आरोपित किए जाने के बाद नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। 

महिला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे परेशान किया। प्रिंसिपल की पहचान सिस्टर भाग्य के रूप में हुई। खजुराहो के एक कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पर स्कूल टीचर रूबी सिंह ने उत्पीड़न का आरोप लगाया 

सिंह ने कहा कि वह पिछले चार साल से संविदा पर स्कूल में काम कर रही थी। सिंह एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। जब सिस्टर भाग्य को शिक्षक की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला, तो उसने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। बेहतर वेतन के बहाने आरोपी ने महिला को लालच दिया महिला ने तब शिक्षक पर दबाव डाला और उसके धर्म का अपमान किया। 

प्रिंसिपल ने महिला को उसकी सैलरी बढ़ाने और नौकरी नियमित करने के बहाने लालच देना शुरू कर दिया। जब सिंह ने अपना धर्म बदलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने कथित रूप से उसका वेतन रोक दिया और उसे निकाल दिया

आरोप में कहा कि “सिस्टर भाग्य ने कहा कि जब तक तुम हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म नहीं अपना लेती हो तुम्हारी सैलरी नहीं मिलेगी। यदि तुम ईसाई धर्म अपना लोगी तो तुम्हारे पति को गॉड ठीक कर देगा। और आपके घर की स्थिति ठीक हो जाएगी। जब मैंने सिस्टर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उन्होंने बगैर नोटिस दिए मुझे नौकरी से निकाल दिया। और भगाते समय बोली कि गॉड की शरण में आ जाओ वरना हिंदू धर्म में बर्बाद हो जाओगी।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किशोर ने महिला पर जबरिया संबंध बनाने अन्यथा फ़र्जी केस व हत्या की धमकी देने के लगाए आरोप

Next Story

जातिगत टिप्पणी: Sc/St एक्ट में युवराज सिंह की गिरफ्तारी पर राहत, कोर्ट ने सरकार को भेजा नोटिस

Latest from देश विदेश - क्राइम