फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में स्थित ढाबीकलां में एक मंदिर के पुजारी को बुरी तरह पीटने की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को दबिश दें कर स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात होकि कल सोशल मीडिया पर हमारी रिपोर्ट के बाद पुजारी को पीटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की भारी मांग होने लगी थी जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में लाल पैंट में दिख रहे आरोपी सहित दो अन्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर गाँव के प्रधान सहित सभी ग्रामीणों ने पुजारी के द्वारा छेड़छाड़ की खबरों को अफवाह करार दिया है। आपको बता दें कि हमने भी अपनी तफ्तीश में छेड़छाड़ व अश्लीलता की बातो को फर्जी पाया था।
युवक मंदिर में रखते थे शराब व पुजारी के बर्तनो में खाते थे मीट
मंदिर की कमिटी के लोगो व खुद पुजारी कैलाश शर्मा ने हमें बातचीत में बताया कि आखिर यह सब हुआ कैसे। दरअसल मंदिर के पास ही आरोपी क्रिकेट खेलने आते थे जिसपर अकसर वह शराब की बोतलों को पुजारी के कमरे में रख देते थे।
वहीं पुजारी के बर्तन को जबरन मैदान में ले जाकर मदिरा व मांस का सेवन करते थे। जिसका पुजारी कड़ा विरोध करते थे। वहीं पुजारी ने इसकी शिकायत कमिटी से भी की थी। जिससे युवको का रोष पुजारी के प्रति बढ़ गया था। साथ ही जब भी पुजारी ताला जड़ कर कही बाहर जाते थे तो यह दबंग उनका ताला तोड़ दिया करते थे जिसपर कई बार पुजारी से इनकी कहासुनी भी हो चुकी थी।
इसी दौरान चार्जिंग में फ़ोन लगे होने पर इन लड़को ने पुजारी के फ़ोन से एक 7 महीने पुरानी ऑडियो निकाल ली। ऑडियो में पुजारी अपनी होने वाली पत्नी से बात कर रहे थे। जिसकी ऑडियो हमारे पास भी आई है। उस ऑडियो को आधार बनाते हुए युवको ने मौका बनाते हुए पुजारी को किडनैप कर व बंधक बना बुरी तरह पीट दिया। युवको ने दावा किया कि पुजारी लड़कियों से अश्लीलता करता है जोकि पूर्णतः फर्जी पाया गया।
वहीं पुजारी के साथ हुई इस घटना के बाद से पुरे गाँव में युवको के बहिष्कार की मांग होने लगी है लेकिन युवको के दबंग होने के कारण कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन पुजारी को उनके पैतृक निवास एमपी वापस ले गए जहां उनका उपचार चल रहा है। साथ ही पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अब मुकदमा भी दर्ज कर लिया है व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की बात कर रही है।
महज 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
वीडियो में करीब 12 से 15 युवक पुजारी को पीटते दिख रहे है लेकिन महज तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाँव वालो के अनुसार एक आरोपी को छोड़ कर बाकी सभी लड़के बाहर गाँव से बुलाये गए थे जोकि पुजारी को पीटने के लिए आये थे। प्रधान सहित सभी गाँव वालो ने सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करी है।
Update: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121.
Follow our Twitter handle @FDikhana to get more updates on this case.
Donate to Falana Dikhana: फलाना दिखाना एक मीडिया पोर्टल है जोकि दिल्ली विश्विधालय के छात्र अपनी पॉकेट मनी को जोड़कर पिछले दो वर्षो से चला रहे है। हाथरस केस का सबसे पहले अनावरण हमारी टीम द्वारा ही किया गया था जिसके बाद अनेक मीडिया, राजनैतिक व स्कॉलर्स ने हमारे इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की सराहना करी थी। पुरे भारत में सिर्फ हमारे द्वारा ही इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट्स को छापा जाता है जिसमे जटिल से जटिल केस की सच्चाई हम कुछ ही घंटो में सामने ला देते है। छात्रों की पॉकेट मनी से चल रहे इस नए फॉर्मेट को आपके सहयोग की आवश्यकता है।