भारत का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर MD व इंडिया हेड खिलाफ UP पुलिस ने दर्ज की FIR, बजरंग दल नेता ने की थी शिकायत

बुलन्दशहर: ट्विटर की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर अधिकारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर लिया है।

भारत में ट्विटर लगातार विवादों में बना हुआ है और अब नया विवाद भारत के नक्शे से जुड़ गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों ट्विटर की वेबसाइट में भारतीय राज्यों जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को अलग देश के रूप में प्रदर्शित किया गया था। हालांकि विवाद बढ़ते ही ट्विटर ने नक्शा को डिलीट कर डाला।

वहीं सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एडवोकेट व बजरंग दल के नेता प्रवीण भाटी की शिकायत पर अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी व ट्विटर इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी (FIR के मुताबिक) पर IPC की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रवीण भाटी, प्रान्त सहसंयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बजरंग दल ने बुलन्दशहर के खुर्जा नगर थाने में ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी व ट्विटर इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ एक तहरीर दी थी। 

FIR In Bulandshahr’s Khurja Nagar

प्रवीण ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो दोपहर 3 बजे ट्विटर का प्रयोग कर रहे थे तब उन्होंने एक वेबसाइट खोला तो विश्व के नक्शे पर भारत के मानचित्र से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाया गया है। ये महज संयोग नहीं है। इसने उनके साथ भारत के जनमानस की भावनाये आहत हुई है। ये कूटरचित मानचित्र बनाकर दुनिया को आहत करने के लिये ट्विटर और उसके एम.डी. मनीष माहेश्वरी और इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी द्वारा की गई है। ये देशद्रोह की करतूत जानबूझकर की गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत ने अमेरिका से 1 माह बाद टीकाकरण शुरू करने के बावजूद अमेरिका को पछाड़ा, कुल आंकड़ा 33.3 करोड़ पार

Next Story

MP: मीटर रीडिंग के दौरान मीटर रीडर पर हमला कर मारपीट की, आरोपी अरबाज पर FIR दर्ज

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…