महंत नरसिंहानंद की गर्दन काटने वाले पोस्टर पर UP पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की पहचान जारी

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने महंत नरसिंहानंद सरस्वती व वसीम रिजवी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर केस दर्ज किया गया है।

पिछले दिनों गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानंद पर पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे। जिसपर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उन्हें समन जारी किया गया है।

इसी बीच महंत के खिलाफ देशभर में मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है हालांकि उत्तर प्रदेश के कानपुर में विरोध से आगे बढ़कर उनकी गर्दन काटने वाली धमकी वाला पोस्टर लगाया गया।

बताया गया कि कानपुर के चकेरी, जाजमऊ, चमनगंज इलाके में AIMIM के नाम से विवादित होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग में स्वामी नरसिम्हानन्द सरस्वती और वसीम रिजवी के सिर कलम करने की धमकी दी गई है। 

उधर पुलिस ने मौके पर जाकर तुरंत होर्डिंग उतरवायी है। इसमें नबी की शान में नरसिंहानंद सरस्वती पर अपशब्द बोलने का आरोप भी लिखा गया है।

इस पूरे मामले पर कानपुर नगर पुलिस ने बताया है कि दिनांक 12.04.2021 को कानपुर में एक आपत्तिजनक व धार्मिक रूप से भड़काऊ पोस्टर को लगाए जाने के सम्बन्ध में थाना चमनगंज में धारा: 153 A, 295 A भादवि के तहत FIR दर्ज की गई है।

पुलिस ने आगे बताया है कि विवेचना कर आरोपियों की पहचान की जा रही है, तदनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘साहेब किसी काम का नहीं रहा’: राजस्थान में हमले में घायल पुजारी के फूटे आँसू, भिक्षा से काटते थे जीवन, पत्नी मानसिक रोगी

Next Story

राजस्थान: रास्ता पूछने के बहाने दलित किशोरी को अगवा कर रेप किया, आरोपी साजिद व अजरु गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…