नोयडा: कोरोना वायरस प्रकोप के इस भयावह दौर में पूरा देश चुनौतियों से घिरा है। राज्यों में ऑक्सीजन और रेमेडीसेवर इंजेक्शन की उपलब्धता कम हो गई है।
बहुत लोगों ने अपने चाहने वालों को खो दिया तो वहीं कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि अपने परिजनों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा पाएं। और इसके लिए वे सोशल मीडिया पर मदद भी मांग रहे हैं और उन्हें मदद मिल भी रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि सोशल साइट ट्विटर पर अपने परिजनों को खोने के दुख भरे ट्वीट को लोगों ने कॉपी पेस्ट कर समाज में भय व्याप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में एक ट्वीट वायरल है जिसमें अनुराग पटेल नामक यूज़र ने ट्वीट किया ‘3 घंटे तक लगातार तड़पने के बाद मेरी मां मुझे छोड़ कर चली गई और योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी टैग करते हुए लिखा कि आपका सिस्टम जीत गया और मेरा परिवार हार गया।’
फिर कुछ समय बाद अमन पटेल बादशाह अंकित पांडे शोएब अनुराग वर्मा नामक यूजरों ने भी बिल्कुल यही शब्द इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ऐसे में सवाल उठता है की पटेल पांडे वर्मा और शोएब चारो की मां एक ही कैसे हो सकती है।
तो वहीं यूपी पुलिस ने इस मसले को बड़ी गम्भीरता से लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली है और स्पष्टीकरण देते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट किया कि कुछ फेक हैंडल द्वारा कॉपी पेस्ट ट्वीट कर समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है व यूपी सरकार की प्रतिष्ठा धूमिल करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में नोएडा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ऐसी कुछ घटनाओं को छोड़कर सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे की मदद के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं।