हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम परिवार को रात में ताला बंद कर जिंदा फूंकने की कोशिश, दो गिरफ्तार

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मुस्लिम धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बने युवक देवप्रकाश पटेल और उसके तीन मासूम बच्चो को जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

कोतवाली क्षेत्र के अतागंज में हुई दिल दहलाने वाली घटना में आरोपियों द्वारा युवक के घर के बाहर ताला लगा दिया था। जिससे वह घर से बाहर ना निकल पाए। हालांकि युवक ने पीछे के दरवाजे से निकलकर अपनी और बच्चो की जान बचाई है। घटना की सूचना और सीओ राम किशोर सिंह थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुँच गए।

वहीं हिन्दूवादी नेताओ को समझा बुझाकर हालात को नियंत्रित किया गया। पीड़ित युवक ने गांव के ही इम्तियाज, अली अहमद, रेहान उर्फ सोनू, ग्राम प्रधान ताहिर, द्वारिका और मदरसे के लोगो पर आरोप लगाते हुए तहरीर सौपी है। युवक का आरोप है कि वो अपने घर के बगल में अपनी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराने जा रहा था। इस बात से अली अहमद, इम्तियाज आदि नाराज थे। इसी को लेकर बीती रात जब हम लोग घर में आराम कर रहे थे तो इन अराजकतत्वों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर घर को आग के हवाले करके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश किया।

बताया कि घर के बगल मंदिर स्थापना और ध्वज लगाने को लेकर आरोपियों द्वारा उसे धमकी भी दी गई थी।

सूचना के मुताबिक सालोन कोतवाली क्षेत्र के रतासो गांव निवासी देवप्रकश पटेल पुत्र मोहम्मद हसन ने करीब ढ़ाई-तीन माह पूर्व परिवार समेत मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। देव प्रकाश के तीन बेटे हैं, उनका नामकरण करते हुए उन्होंने एक का देवी दयाल दूसरे का नाम देव नाथ और तीसरे का नाम दुर्गा रखा था।

वहीं थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के घर पर दबिश दी जा रही है। दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगो को बख्शा नही जायेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केरल: चुनाव परिणाम के बाद BJP वर्कर की मां पर हुआ था हमला, अस्पताल में गरीबी से लड़ रही हैं लड़ाई

Next Story

आंध्र: अब केतू मूर्ति को खंडित किया गया, हफ्ते में चौथी घटना के बाद राज्य हाई अलर्ट में

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…