नईदिल्ली : मनमोहन सरकार में मंत्री मनीष तिवारी बोले तबलीगी जमात से भारत सावधान रहे।
देश में कोरोना महामारी का समय चल रहा है। इसके मरीजों में अचानक इज़ाफ़ा करने का एक कारण रहे तबलीगी जमात पर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने महत्वपूर्ण बयान दिया है।
मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी नें भारत सहित पूरी दुनिया को तबलीगी जमात से सचेत रहने की सलाह दी है।
तिवारी नें अपने बयान में कहा कि “मुझे लगता है कि तबलीगी जमात को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सावधान रहने की जरूरत है।”
I think Tableghi Jamat needed to be careful not only in India but across the world. Listen to Health Minister of Punjab(Pakistan)how they account for a bulk of cases in Pakistan.
There comes a time when you call a spade a spade. You strength bigots by not speaking up. @atti_cus https://t.co/cnL8rBXUrr— Manish Tewari (@ManishTewari) April 9, 2020
तिवारी ने ये भी साफ किया है कि तबलीगी जमात को लेकर किसी धर्म से नहीं देखा जा रहा है।
इसके अलावा तिवारी ने ये भी कहा था कि तबलीगी जमात को एहसास होना चाहिए कि पहले ही उन्होंने काफी नुकसान कर दिया है।
वहीं इससे पहले राजस्थान कांग्रेस के नेता व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी तबलीगी जमात के कार्यों की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि “जमात के जिम्मेदारों पर ऐसी कार्रवाई हो कि देश में उदाहरण बने।”
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】