सोनीपत (हरियाणा): जातिगत आरक्षण को लेकर दलित युवक ने विशेष आंदोलन शुरू किया है।
आरक्षण को लेकर हरियाणा के दलित युवा ने अनोखी पहल की है। सोनीपत जिले के राजू वाल्मीकि ने एसी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू कराने के लिए हरियाणा के बुटाना गाँव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय तक पद यात्रा शुरू की है ।
इस मुहिम को लेकर दलित युवा ने कहा कि अब आरक्षण पर सिर्फ गरीब दलितों का हक है। मैं समाज में समरसता चाहता हूं। आरक्षण को आर्थिक आधार पर होना चाहिए।
उन्होंने जय वाल्मीकि जय श्री राम का नारा बुलंद करते हुए कहा कि “सत्य सनातन धर्म है जो रामायण से चलता है। एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू होना चाहिए क्योंकि इस समुदाय में भी कई अमीर लोग हैं। एसपी का बेटा एसपी, कलेक्टर के बेटा कलेक्टर बने बन रहा है। बहुत से दलित परिवार हैं जो बहुत आगे पहुंच गए हैं। इसलिए क्रीमी लेयर लागू होना चाहिए।”
आगे कहा कि “मायावती जी हैं कई हजार करोड़ की संपत्ति है, आरक्षण के मसले पर जितने दलित नेता हैं उन्होंने बहुजन का नाम लेकर अपनी जेबें भरी हैं। दलित जातियों को बेवकूफ बनाया है जिसमें बाल्मीकि धड़क मीणा भंवरी बावरिया बाजीगर हैं। उन्होंने बहुजन के नाम पर अपनी जाति का विकास किया है। दलित समुदाय है जो लंबे समय से आरक्षण से वंचित है इन जातियों को आरक्षण मिले। अगर आर्थिक आरक्षण लागू होता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं चाहे वह सवर्णों के लिए भी क्यों ना हो। दलित समाज के लोग दलित समाज का शोषण करें एसपी का बेटा ही बन रहा है विधायक का बेटा पटवारी बन रहा है।”
राजू ने अमीर दलितों के आरक्षण का विरोध करते हुए कहा कि मायावती, रामदास अठावले, रामविलास पासवान को आरक्षण की जरूरत क्या है इन्होंने गरीब दलितों की राजनीति कर उन्हीं का नुकसान किया है अब वो नेता बन गए।
इसके बाद भीम आर्मी को भी लपेटते हुए राजू ने कहा कि भीम आर्मी बहुजनों का नाम लेकर दलित जातियों का ही नुकसान कर रहे हैं। पहले संगठन बनाया फिर राजनीतिक दल बना लिया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’