अमेरिका बोला-‘इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में ऑस्ट्रिया, फ्रांस सहित पूरे यूरोप के साथ हम खड़े हैं’

वाशिंगटन: यूरोप के कई देशों में हुए ताजा हमलों से पूरी दुनिया स्तब्ध है। उधर अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर बड़ी बात कह दी है।

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में कल हमले पर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुख जताया है। ट्रम्प ने बयान में कहा कि “हमारी प्रार्थनाएं वियना के लोगों के साथ यूरोप में आतंकवाद के एक और विलेय कार्य के बाद हैं। निर्दोष लोगों के खिलाफ इन बुरे हमलों को रोकना होगा।”

आगे उन्होंने प्रभावित देशों का समर्थन करते हुए कहा कि “अमेरिकी कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों सहित आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ खड़ा है।”

उधर अमेरिका ने वियना में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। सुरक्षा बलों का समर्थन जताते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि हम ऑस्ट्रिया के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।

पीएम मोदी ने भी जताया दुख:

वियना में हुए नृशंस आतंकी हमले पर संवेदना प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।

काबुल यूनिवर्सिटी में हमले पर बोले मोदी:

कल काबुल विश्वविद्यालय में हुए हमले की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने इसे कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान के साहसी संघर्ष का समर्थन करना जारी रखेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘लव के नाम पर जिहाद नहीं’- MP में भी लवजिहाद के लिए बनेगा कानूनी प्रावधान

Next Story

फ़्रांस ने माली में की ‘बालाकोट’ एयर स्ट्राइक, अंदर घुसके मारे 50 जिहादी आतंकी

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…