/

प्रधानमंत्री कार्यालय को OLX पर बेचने वाला विज्ञापन हटा, पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी:- शरारती तत्वों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) जवाहर नगर एक्सटेंशन थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को विक्रय किये जाने के संबंध में एक विज्ञापन OLX पर पोस्ट डाल दिया गया। जिससे पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना भेलूपुर में मु.अ.सं-646/2020 धारा- 419,420 ,467,468 ,472, 500 भादवि पंजीकृत कराया गया। इसके उपरांत OLX से सम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए उक्त विज्ञापन को OLX से हटवाया गया।

सर्विलांस सेल/ साइबर सेल के माध्यम से उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त लक्ष्मीकांत ओझा पुत्र सुरेन्द्र नाथ ओझा निवासी दशमी रामलीला मैदान के सामने थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-46 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया

अभियुक्त लक्ष्मीकांत ओझा की निशानदेही पर घटना में संलिप्त तीन अन्य व्यक्तियों मनोज यादव, बाबू लाल पटेल व जितेन्द्र कुमार वर्मा का भी नाम प्रकाश में आया, जिन्हे गिरफ्तार कर थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वाराणसी पुलीस ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. लक्ष्मीकांत ओझा पुत्र सुरेन्द्र नाथ ओझा निवासी दशमी रामलीला मैदान के सामने थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-46 वर्ष
  2. मनोज यादव पुत्र जियन यादव निवासी कृष्णदेव नगर कालोनी सरायनंदन खोजवाँ थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 39 वर्ष ।
  3. बाबू लाल पटेल पुत्र स्व. काशीनाथ पटेल निवासी कृष्णदेव नगर कालोनी सरायनंदन खोजवाँ थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी, उम्र 38 वर्ष ।
  4. जितेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र स्व. शंकर प्रसाद वर्मा निवासी बी-26/210-2 गुरूधाम कालोनी नवाबगंज दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 51 वर्ष ।

बरामदगीः– OLX पर विज्ञापन पोस्ट करने में प्रयुक्त मोबाइल ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः-
अमित कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक, व.उ.नि.सुधीर कुमार त्रिपाठी, उ.नि. रवि कुमार यादव चौकी प्रभारी खोजवाँ, उ.नि. दीपक कुमार चौकी प्रभारी अस्सी, उ.नि. प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी दुर्गाकुण्ड, उ0नि0 गौरव उपाध्याय, का0 चन्दन कुमार, का0 आलोक, का0 सौरभ कुमार, का0 सूर्यनाथ यादव, का0 नीरज यादव, रामनारायण सिंह, का. हरेन्द्र कुमार गुप्ता, का0 गोकुल प्रसाद थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बांग्लादेश: स्वतंत्रता सेनानी बाघा जतिन की मूर्ति खंडित, कट्टरपंथी गुट देशभर में दे चुका ये धमकियां

Next Story

बंगाल: शुभेंदु अधिकारी, 11 MLA, 1 MP समेत कई BJP में, शाह बोले चुनाव तक दीदी अकेले रह जाएंगी

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…