UP: रोटियों पर थूककर तंदूरी सेक रहा था हलवाई नौशाद, हिंदू संगठन की शिकायत पर गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में थूंककर रोटी बनाने की वीडियो वायरल के संबंध में अभियुक्त हलवाई नौशाद उर्फ सोहेल थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दरअसल मेरठ पुलिस ने बताया कि सचिन सिरोही पुत्र श्री कृष्ण वीर सिरोही अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच मेरठ ने थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी कि अरोमा गार्डन गढ़ रोड का एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सोहेल नाम का व्यक्ति शादी समारोह में तंदूर की रोटियां बनाते समय रोटियों पर थूंककर तंदूर में सेक रहा है।

जिसके कारण खाना खाने वाले व्यक्तियों के साथ कोरोना जैसी महामारी बीमारी को बढ़ाया दिए जाने एवं समाज के विरुद्ध अपराध के संबंध में दी थी।

जिस पर धारा 269, 270, 188 आईपीसी धारा, 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना की गई व हिंदू संगठनों द्वारा उक्त घटना को लेकर काफी रोष परिलक्षित हो रहा था। तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस टीम गठित कर विवेचना की गई।

जिससे यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह वीडियो दिनांक 16 फरवरी का अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल क्षेत्र का है। जिसमें एक शादी समारोह में वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाला व्यक्ति नौशाद पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला डहर समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का नाम प्रकाश में आया है।

अभियुक्त नौशाद उपर्युक्त को आज रात सायं हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नौशाद उपर्युक्त में वीडियो में वायरल तंदूर पर रोटी बनाते समय का फोटो स्वयं का होना बताया है। व दिनांक 16 फरवरी का रोमा गार्डन में आना बताया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित बहुल गाँव में ब्राह्मण बच्ची की रेप कर हत्या, पिता है मंदिर में पुजारी

Next Story

कर्नाटक: PFI नेता ने कहा- राम मंदिर नहीं RSS मंदिर है, मुस्लिम व्यापारी न दें दान, केस दर्ज

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…