विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम मुरवास में रविवार की शाम हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद दो वर्गों के बीच पथराव हुआ और इस दौरान हवाई फायर भी किए गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि बीते दिन माफियाओं द्वारा मुरवास के सरपंच प्रतिनिधि संतराम वाल्मीकि की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वीएचपी के नेता पर हुआ था पथराव:
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर मुरवास में उपद्रवियों ने हमला कर दिया था।कार्यकर्ता दलित सरपंच प्रतिनिधि की हत्या के बाद श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वना देने पहुँचे थे। ज्ञात हो हाल ही में मुस्लिम दबंगों के समूह ने सरेआम लाठी और फरसे से दलित सरपंच संतराम वाल्मीकि की हत्या कर दी थी।
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू
वन विकास निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा तीन दिनों से वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी है। निगम के एसडीओ धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि रविवार को 22 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें करीब 18 हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस्लाम नगर के समीप वन भूमि पर बनाए गए 11 कच्चे मकानों को भी धराशाई किया गया है। इसके अलावा तलैया मोहल्ला में बनाए गए अन्य 11 मकानों को भी तोड़ दिया गया है। आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी पिछले तीन दिनों में प्रशासन द्वारा 117 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
तोड़फोड़ में 17 लोगों की हुई गिरफ्तारी
एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि रविवार सोमवार के बीच गांव के 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर भारतीय दंड विधा की धारा 147, 148, 336, 427, 506 तथा 294 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। यह लोग बल्वा, तोड़फोड़, संपत्ति को नुकसान, उपद्रव करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी माने गए हैं।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने गांव में कर्फ्यू लगाया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर और एसपी ने कर्फ्यू के दौरान गांव में घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही का भी जायजा लिया। एसपी के मुताबिक गांव में स्थिति सामान्य है एवं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.