राजस्थान में अपनी ही सरकार में बेबस कांग्रेस MLA, काम न होने पर चीफ इंजीनियर के सामने फ़र्श पर बैठे

जयपुर: राजस्थान में जयपुर के जल भवन की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई जहाँ विधायक फर्श पर, अफसर कुर्सी पर बैठे रहे।

पिछले दिनों जब कांग्रेसी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विधानसभा सत्र के दौरान नाराजगी जाहिर की तो अब बसपा से कांग्रेस में आए उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर के ऑफिस में जमीन पर बैठकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

गुढ़ा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि जमीन पर बैठा है और अफसर सुनवाई में नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हमने यह दिन देखने के लिए कांग्रेस सरकार को समर्थन नहीं किया था।”

आपको बता दें विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बसपा के छह विधायको को कांग्रेस में शामिल कर अशोक गहलोत के सामने आए सियासी संकट में संकटमोचक का काम किया था। लेकिन लगभग डेढ़ साल बाद भी विधायकों को अशोक गहलोत सरकार में कोई पद नहीं मिला, विधायक राजेंद्र की नाराजगी को इस कारण से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारों के अनुसार विधायक गुढ़ा अपने क्षेत्र उदयपुरवाटी के गांव को जनता जल मिशन में शामिल ना करने तथा सरकार में बड़ा नहीं पद नहीं मिलने और स्थानीय राजनीति में उपेक्षा के चलते गहलोत सरकार से नाराज हैं।

राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में उनकी अनदेखी की जा रही है और अपने वादे के अनुसार यदि मुख्यमंत्री गहलोत उन्हें सत्ता में उचित भागीदारी नहीं देते हैं तो वे सरकार से असंतुष्ट विधायकों के साथ एक अलग नई राह देखेंगे।
ज्ञात हो राजेंद्र गुढ़ा ने 8 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान कह दिया था कि इस सरकार में कौन मंत्री भ्रष्ट है और कौन अफसर भ्रष्ट है, उन्है सब जानकारी है और वह उन भ्रष्ट मंत्रियों के नाम बता सकते हैं जो पिछली भाजपा सरकार में और अब की कांग्रेस सरकार में भ्रष्ट हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चार्ली हेब्दो के पूर्व दफ्तर का हमलावर इमरान खान व पाकिस्तानी मौलानाओं के वीडियो से प्रेरित था: रिपोर्ट

Next Story

‘सभी आरक्षण खत्म हो सकते हैं केवल EWS रह सकते हैं, पर ये नीतियां हैं’: सुप्रीम कोर्ट

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…