खजुराहो: मध्यप्रदेश के खजुराहो में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया।
छत्ता तेरे राज में, धक-धक धरती होय। जित-जित घोड़ा पग धरे, तित-तित हीरा होय……. इन पंक्तियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराजा छत्रसाल की गरिमा एवं बुंदेलखंड की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा कि, खजुराहो को पुनः विश्व पटल पर स्थान दिलाने इसे कला एवं संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खजुराहो को पर्यटन के आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के अनुभव का लाभ लिया जाएगा। साथ ही खजुराहो नृत्य महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि केंद्र एवं राज्य शासन के प्रयासों से स्वदेश-दर्शन योजना के तहत 51 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ पर्यटन के साथ बिजनेस एवं कॉर्पोरेट मीटिंग आदि आयोजित हों, इस पर भी कार्य किया जा रहा है। यह न केवल कला, संस्कृति बल्कि योग, अध्यात्म और एक परिपूर्ण एवं सुखी मानव का जीवन कैसा हो, इसका प्रमाण देता है।
प्राचीन संपदाओं पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटाएँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि खजुराहो की प्राचीन संपदाओं एवं तालाबों पर हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटाकर उनका संरक्षण, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराएँ।
वल्लभ भाई पटेल एवं महाराजा छत्रसाल की मूर्ति की जाएगी स्थापित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में शीघ्र ही राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल और महाराजा छत्रसाल की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी।
खजुराहो के प्राचीन वैभव को वापस लाना ही मेरा प्रयास : पर्यटन मंत्री
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि खजुराहो के प्राचीन वैभव को वापस लाना ही मेरा प्रयास है। आज सुबह भगवान मतंगेश्वर के पूजन के समय मैंने उनसे भी यही प्रार्थना की है। खजुराहो के शिलालेखों को सहेजकर उन्हें विश्व पटल पर रखा जाएगा।
खजुराहो में योग का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाएगा
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से पूरे विश्व से पर्यटक आकर मानसिक, आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खजुराहो का नाम विश्व पटल पर अंकित करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा विश्व-स्तरीय सुविधाएँ स्थापित की जा रही हैं।