नौकरी के बहाने 20 महिलाओं की अरब देशों में यौन शोषण खातिर तस्करी, आरोपी अतीकउर्र व मुज्जमिल गिरफ्तार

कानपुर: महिलाओं को अच्छी नौकरी का प्रलोभन देकर विदेशों में मानव तस्करी कर विदेशी नागिरकों के घर काम करने के लिए उनका उत्पीड़न, यौन शोषण और मानसिक अत्याचार करने वाले दो अपराधियों के विरुद्ध कानपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कानपुर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दो आरोपियों अतीकउर्र रहमान एवं मुज्जमिल को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पीड़ित रामु नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि, उनकी पत्नी उम्र लगभग 40 वर्ष को विदेश (ओमान) में हॉस्पिटल में नौकरी देने का प्रलोभन देकर अतीकउर्र रहमान एवं मुज्जमिल के द्वारा ले जाया गया। ओमान पहुँचने पर उनकी पत्नी को ओमान में काफिल के घर भेज दिया गया। जहा उससे घर का काम करवाया जाता है एवं, शारीरिक शोषण किया जा रहा है। पीड़ित रामू ने जब अतीकउर्र रहमान और मुज्जमिल से पत्नी को वापस घर लाने का आग्रह किया तो आरोपियों ने टिकट के नाम पर 22 हजार रुपये ले लिए।

अब तक 20 महिलाओं की कर चुके हैं तस्करी

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अब तक 20 महिलाओं की तस्करी कर चुके हैं। इन आरोपियों के मुख्य एजेंट दिल्ली, मुंबई, और कर्नाटक से जुड़े हुए है जो इन्हे प्रत्येक महिला की तस्करी पर 20 -25 हजार का कमीशन देते थे। टिकट, वीजा, होटल एवं अन्य खर्चे ओमान स्थित ऑफिस द्वारा उठाया जाता था। ओमान ऑफिस में आयशा नाम की श्री लंकन महिला द्वारा सभी महिलाओं की एयरपोर्ट से ले लिया जाता था, एवं फोन जब्त कर लिए जाते थे।

कई देशों की महिलाओं का किया जा रहा है शोषण

जब पुलिस द्वारा अन्य पीड़ित महिलाओं से सम्पर्क किया गया तो कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके साथ मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया जाता था। पीड़िता द्वारा यह भी बताया गया कि ओमान में इन्हें छः मंजिला इमारत में रखा जाता था। जहाँ पर अनेकों विदेशी जैसे श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफ्रीका की महिलाओं को भी रखा गया था।

कानपुर पुलिस कर रही है विदेश मंत्रालय से संपर्क

कानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से अभी तक जितनी महिलाओं को भेजा गया उनके बारे में  पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्राइम बांच द्वारा विदेश मंत्रालय से वार्ता कर रामू की पत्नी व अन्य पीड़ित महिलाओं को सकुशल भारत लाने का प्रयास जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मुम्बई एवं कर्नाटक में प्रयास जारी है । इनके अन्य साथी एजेंटों की जानकारी ली जा रही है।

कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, मानव तस्करी मानवता को शर्मसार कर देने वाला अपराध है। इसमें पीड़ित का मानसिक और शारीरिक शोषण के अतिरिक्त पूरे परिवार का उत्पीड़न होता है। कानपुर पुलिस ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने का निरंतर प्रयास करती रहेगी। वहीं अपर पुलिस आयुक्त ने कहा है कि मामले के तह तक जाकर पीड़िता को सकुशल भारत वापस लाने का प्रयास किया जायेगा।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलितों की शिकायत सुनने के लिए सरकार ने अंबेडकर जयंती पर लांच किया ऑनलाइन पोर्टल

Next Story

पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी, हिंसा के बीच फ्रांस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने को कहा

Latest from दुराचार

13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ मोहम्मद बेचन व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार

खगड़िया- बिहार के खगड़िया जिले में एक 13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने…

एमपी- शादी का झांसा देकर हिन्दू युवती को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने आरोपी अल्पेश खां को सुनाई उम्रकैद की सजा

सीहोर- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक नाबालिग हिन्दू युवती को बहला फुसला कर उसके साथ…