मंदिरों के पुजारियों को भी मिले भरण पोषण भत्ता, BJP विधायक ने योगी सरकार को लिखा पत्र

चित्रकूट: कोरोना संकट में पुजारियों को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए भाजपा विधायक ने योगी सरकार को पत्र लिखा है।

चित्रकूट जिले की मानिकपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आनन्द शुक्ला ने लोगो के घरों, मन्दिरों में पूजा पाठ व अनुष्ठान करके अपना जीविकापार्जन करने वाले ब्राह्मण समाज के पण्डित – पुजारियों को भी भरण – पोषण भत्ता दिये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।

इस पत्र में विधायक ने कहा कि जिस प्रकार आपके द्वारा सराहनीय निर्णय लेते हुये कोरोना कपर्यु ( कोरोना आंशिक लॉकडाउन ) के मध्य आर्थिक कष्ट का सामना कर रहे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदार, दिहाड़ी, मजदूर , रिक्शा, ई – रिक्शा चालक, पल्लेदार, नाव चलाने वाले नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई, मिट्टी का वर्तन बनाने वाले कुम्हार, आदि जैसे परंपरागत कामगारों को तत्काल में एक माह के लिये 1000 रुपए का भरण – पोषण भत्ता दिये जाने का निर्णय लिया है।

उसी प्रकार लोगों के घरों, मन्दिरों में पूजा – पाठ व अनुष्ठान करके अपना जीविकोपार्जन करने वाले ब्राह्मण समाज के पण्डित – पुजारियों को भी भरण – पोषण भत्ता दिये जाने हेतु निर्णय लेने का कष्ट करें।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कानपुर में हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत में 2020-21 में $81 अरब का रिकॉर्ड विदेशी निवेश, 78% के साथ गुजरात प्रथम बाकी राज्य 10% से नीचे

Next Story

वध हेतु ले जाये जा रहे थे गौवंशीय पशु, आरोपी जफर व कमरुल UP पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

Latest from हरे कृष्णा