महिलाओं के जरिए रोहिंग्याओं ने बनवाए फर्जी दस्तावेज, UP पुलिस ने 4 को दबोचा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने भारत में अवैध रूप से रह रहे 04 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं का यह गिरोह मानव तस्करी, अवैध भारतीय नागरिकता दिलवाने, पासपोर्ट/वोटर कार्ड/आधार कार्ड बनवाने एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हवाला के माध्यम से धन का आदान प्रदान करने में संलिप्त था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हाफिज शफ़ीक़, अजीजुर्रहमान, मुफीजुर्रहमान एवं मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है।

इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश पुलिस के कानून व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी एटीएस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे एक संगठित सिंडिकेट के सदस्य 4 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया। हमने इस साल अब तक 15 रोहिंग्या लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रशांत कुमार के मुताबिक ये लोग फर्जी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी कार्ड के उच्चायुक्त बनाते हैं और बहुत सारा पैसा लेते हैं और फिर लोगों को अपनी नकली भारतीय आईडी बनाकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने में मदद करते हैं। आपराधिक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं ये लोग।

प्रशांत कुमार ने ये भी कहा कि उन्होंने कुछ रोहिंग्या महिलाओं को फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके विदेश भी भेजा है।  यह पहली बार है, जब मानव तस्करी का मामला सामने आया है, क्योंकि उन्होंने कुछ महिलाओं को मलेशिया भेजा है। जांच चल रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PoJK, पश्चिमी पाक व कश्मीर से जम्मू आए सभी शरणार्थियों को मिले शरणार्थी पैकेज का लाभ, गृहमंत्री के निर्देश

Next Story

गाजियाबाद केस: ‘जय श्री राम’ वाला झूठा बयान दिलवाने वाला सपा नेता उमेद गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…