लखनऊ: झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा बनाने की मांग की है।
सपा विधायक इरफान ने अपने एक बयान में कहा, “इबादत भी जरूरी है और विधानसभा सत्र भी जरूरी है। विधानसभा में प्रार्थना के लिए बने जगह बननी चाहिए।”
सपा विधायक ने कहा कि हमारे यहां नमाज के लिए समय फिक्स है अगर एक नमाज कक्ष छोटा सा ही हो। चार पांच लोग जाएं और अपना नमाज पढ़ें इससे कार्रवाई नहीं छूटेगी।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम विधायकों को सत्र छोड़कर मस्जिदों में नमाज के लिए जाना पड़ता है। विधानसभा अध्यक्ष अगर चाहें तो एक छोटा सा कमरा इबादत के लिए बनवा दें। उन्होंने कहा कि इससे ना तो किसी को हानि होगी और ना ही कोई परेशानी।
वहीं सपा विधायक की इस मांग को भाजपा ने इसे सीधे तौर पर ढुकरा दिया है। भाजपा प्रवक्ता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश है झारखंड नहीं, और यहां योगीजी की सरकार है कांग्रेस की नहीं, अब यहां वोट के लिए न तो आतंकी छोड़े जाएंगे न ही बनेगा कोई नमाज़ रूम।