बांदीपोरा: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना व सुरक्षा बलों ने भाजपा नेता व उनके परिजनों की हत्या करने वाले आतंकी को ढेर कर दिया है।
विशिष्ट इनपुट के आधार पर आज सुबह बांदीपोरा के वत्निरा इलाके में भारतीय सेना व जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। क्षेत्र की घेराबंदी की गई और संपर्क स्थापित किया गया।
अतिरिक्त नुकसान से बचने के लिए संयुक्त दल ने सावधानी बरतते हुए फायरिंग की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। आगे मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली गई जहाँ से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए।
जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान आजाद शाह और आबिद हक्कानी के रूप में हुई है। आजाद बारी की हत्या में शामिल था। आबिद लश्कर का जिला कमांडर था और पाक प्रशिक्षित था। दोनों नगर बांदीपोरा के रहने वाले हैं।
ऑपरेशन की समाप्ति पर बयान जारी करते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बीजेपी नेता स्वर्गीय वसीम बारी, उनके पिता और भाई का हत्यारा मारा गया है।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में युवा भाजपा नेता व बांदीपुरा जिला भाजपा अध्यक्ष शेख वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई की बुधवार को बांदीपोरा जिले के मुस्लिमबाद इलाके में उनके आवास के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बारी का निवास बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के ठीक सामने स्थित था।
जम्मू कश्मीर में वसीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के लिए काफ़ी मेहनत करते थे। वो कश्मीर में भाजपा का विस्तार कर रहे थे हत्या होने के एक दिन पहले ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक निशान एक विधान का समर्थन करने वाले जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई थी।