17 वर्षीय ब्राह्मण छात्र की चाकू से गोदकर हत्या का दलित आरोपियों ने बनाया वीडियो, निजी अंग पर गाड़ दिया चाकू

राजस्थान के कोटा शहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र की निर्मम तरह से चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्या की वायरल वीडियो ने पुरे राज्य को दहला कर रख दिया है। मृतक की पहचान 12 वी कक्षा के छात्र राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार 7 नवंबर की शाम को घर से लापता हुआ था। उसका शव 9 नवंबर मंगलवार को अनंतपुरा फोरलेन के पहले बंधा धर्मपुरा की खदानों में मिला था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में आरोपी दरिंदो की तरह राजकुमार पर चाकुओ से हमला करते दिख रहे है। जहां जमीन पर पड़ा बच्चा तड़प रहा है व चारो ओर खून बिखरा हुआ है। आरोपियों की पहचान सोनू मीणा और राहुल कंडारा के रूप में हुई है।

इसकी हत्या करके जाऊंगा, #$% पर मार चाकू
वीडियो में सर पर खून सवार किये आरोपी सोनू मीणा को नाबालिग की नस काटते व निजी अंगो पर चाकू मारते देखा जा सकता है। वहीं मृतक जमीन पर बुरी तरह तड़पता हुआ दिख रहा है। वीडियो में आरोपी कहते हुए दिख रहे है कि “मीणा ये उठ गया” जिसके बाद दूसरा साथी उसे मृतक के निजी अंगो पर चाकू गाड़ने को कह रहा है। वीडियो इतना भयावह है कि कमजोर दिल वाले इसे देख नहीं सकते है।

संघर्ष के मिले निशान
जिस जगह शव मिला, वहां बाइक से जाना मुशिकल है। घटनास्थल के आसपास शराब की टूटी हुई बोतल व ढक्कन मिले है। करीब 300 से 400 मीटर तक खून के धब्बे में मिले है। अंदेशा जताया जा रहा है वारदात से पहले संघर्ष हुआ था। बचने के लिए राजकुमार इधर उधर भागा था। शव मिलने के बाद एफएसएल व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया था। शव के पास मिले आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज से उसकी पहचान राजकुमार (17) निवासी केशवपुरा के रूप में हुई।

राजकुमार 12वीं का छात्र था,और परिवार में इकलौता था। उसके पिता ओमप्रकाश शर्मा नगर निगम में नौकरी करते हैं। पिता ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार को केशवरायपाटन से घूमकर लौटे थे। दोपहर साढ़े 4 बजे करीब राजकुमार घर से निकला था। जिसके बाद वापस घर नहीं आया। अकसर परिजन हर दो घंटे में राजकुमार के नम्बर पर फोन करते थे। लेकिन घटना के दिन राजकुमार का नम्बर बंद आ रहा था। परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां राजकुमार को तलाशा पर उसका सुराग नहीं लगा। राजकुमार को तलाशने के कारण ओमप्रकाश के रिश्तेदार रविवार रात 11 बजे तक कोटा में ही रुके रहे। पिता ओमप्रकाश सोमवार को ड्यूटी पर चले गए। फिर दोपहर में अधिकारियों को बताकर महावीर नगर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई।

जल्द कारणों का खुलासा करेंगे
नियो पॉलिटीको से बातचीत में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है। जल्द ही कारणों का खुलासा कर दिया जायेगा।


आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के 101 लोगों को दी गई नागरिकता, मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

Next Story

MP: BJP विधायक बोले- अल्लाह खुर्शीद को लंबी उम्र दे ताकि वो अयोध्या जैसे काशी-मथुरा पर भी किताब लिखें

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…