गया: बिहार के गया जिले में केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिसपर हिंदू धार्मिक ग्रन्थ के अपमान का आरोप है।
पूरी घटना गया शहर स्थित केंद्रीय विद्यालय 1 की है जहां एक छात्र ने आरोप लगाया कि हिंदी पढ़ाने वाली शिक्षिका सदफ जहाँ ने बैग चेकिंग के दौरान उसके बैग से भगवद्गीता और माला निकालकर कूड़ेदान में फेंक दी। उसने यह भी कहा कि हिंदू देवी देवता कुत्ते कुतिया के समान हैं।
छात्र का आरोप है कि शिक्षिका ने उसे उक्त घटना किसी ने बताने के लिए धमकाया और कहा कि ऐसा किया तो चमड़ी उधेड़ लेंगे।
पुलिस प्रशासन पर भी लगाए गम्भीर आरोप
छात्र के पिता राहुल सिंह के मुताबिक इस घटना के बाद से बेटा डरा हुआ था जिसका कारण पूछने पर स्कूल में घटी घटना बताई। वहीं घटना की शिकायत को लेकर जब वो स्थानीय डेल्हा थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने शिकायत लेने से ही मना कर दिया और उल्टा मुजरिमों वाला सुलूक किया।
पीड़ित के पिता ने कहा कि थाने में सुनवाई नहीं होने पर वो एसएसपी के पास गए जहां गया गया कि आप बच्चे का स्कूल बदल दो। उन्होंने कहा कि आप जाओ दो तीन दिन में जांच करके बताएंगे।
स्कूल प्रबंधन ने भी शिकायत के बाद मीटिंग बुलाई कहा कि शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद केस दर्ज
वहीं आरोपी शिक्षिका के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए रविवार को इस्कॉन गया के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। दबाव बढ़ता देख आखिरकार पुलिस ने सदफ जहां के विरुद्ध IPC की धारा 295(A), 298, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।