छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ पकड़े गए CO कृपा शंकर कन्नोजिया का हुआ डिमोशन, CM योगी के आदेश पर बने इंस्पेक्टर

लखनऊ: महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए उन्नाव जिले के बीघापुर सियो को CM योगी आदित्यनाथ ने पदावनत कर दिया गया है।

आचारहीनता के आरोपों से घिरे CO कृपा शंकर कन्नौजिया को फिर से इंस्पेक्टर बना दिया गया है। आपको बता दें कि एक दिन की छुट्टी लेकर कृपा शंकर कानपुर के एक होटल में परिचित महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे।

छुट्टी पर निकले CO की पत्नी ने घर न आने पर थाने से जब पता किया तो ज्ञात हुआ कि वह एक दिन छुट्टी पर है लेकिन फ़ोन स्विच ऑफ जा रहा था।

पत्नी ने परेशान होकर रात में SP से पति के हत्या की आशंका जताई। एसपी ने आनन-फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क गंगा पार कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे उन्नाव पुलिस होटल पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि सीओ साहब किसी महिला के साथ ठहरे हुए हैं।

पुलिस टीम वापस वहां से चली आई लेकिन कृपाशंकर वहीं महिला सिपाही के साथ होटल में ही रुके रहे। अब मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्हें CO रैंक से पदावनत कर इंस्पेक्टर बना दिया गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

SC-ST एक्ट के कट्टर समर्थक आनन्द राय को पुलिस ने SC-ST एक्ट में किया गिरफ्तार

Next Story

उप्र- मारपीट व एससी एसटी एक्ट के मामले में 6 साल से फरार चल रहे भाजपा बूथ अध्यक्ष के बेटे गिरफ्तार

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…