सामान्य वर्ग के 1000 पदों पर सपा सरकार ने कर दिए थे सभी OBC भर्ती

लखनऊ : सपा सरकार के समय का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला आज सामने आया है. चकबंदी लेखपाल की भर्ती में करीब 1000 अनारक्षित पदों पर पिछली सपा सरकार ने ओबीसी अभियार्थियों की भर्ती कर डाली थी. मामला कृषि उत्पादन आयुक्त की जाँच रिपोर्ट में सामने आया है.

वहीं मामला सामने आने के बाद से सरकारी महकमे में हडकंप मच गया है जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए है.

दरअसल सपा सरकार में 1364 पदों पर चकबंदी लेखपाल कि भर्ती हुयी थी जिसमे अनारक्षित कोटे कि सभी सीटो पर ओबीसी वर्ग से भर्तिया ले ली गयी थी. मामला तब प्रकाश में आया जब योगी सरकार ने खाली पड़ी सरकारी नौकरियों को जल्द भरने के आदेश दिए थे.

जिसके बाद यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1364 पदों के चकबंदी लेखपाल की भर्ती निकाली जिसमे 1002 पद आन्रक्षित व 362 एससी श्रेणी के लिए थे.

विज्ञापन जारी होते ही ओबीसी पद न होने पर बवाल शुरू हो गया जिसके बाद केंद्रीय स्वस्थ्य कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल की शिकायत पर योगी ने जांच  के आदेश दिए थे.

जाँच में पाया गया कि पिछली सरकार ने पहले से ही अनारक्षित पदों पर ओबीसी भर लिए थे जिससे सामान्य वर्ग के अभियार्थी चयनित ही नही हुए थे.  मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाई के आदेश दिए गए है व दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाई की जाए.

वहीं सरकार के आदेश के बाद 2019 की सभी भर्तियो को रद्द कर दिया गया है .

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बड़ी खबर: टिकट कटने के बाद उदित राज हुए कांग्रेस में शामिल

Next Story

AAP मेनिफेस्टो: कॉलेजों में दिल्लीवालों को 85% आरक्षण; लोग बोले ‘CM भी दिल्ली का, बाहरी नहीं…’

Latest from फलाने की पसंद