BJP MLA का सूचना मंत्रालय को पत्र, ‘बिगबॉस में जानबूझके बनाया ब्राह्मण-मुस्लिम बेड पार्टनर, बंद हो शो !

गाजियाबाद (UP) : भाजपा MLA नें IB को पत्र में लिखा कि जानबूझके बिगबॉस में ब्राह्मण व मुस्लिम को बेड पार्टनर बनाया ताकि सामाजिक समरसता को क्षति पहुंचाई जा सके।
सोशल मीडिया से शुरु हुआ बिगबॉस13 का विरोध अब ज़मीन पर उतर रहा है।
Social media against big boss
अब कई अलग अलग सामाजिक संगठनों नें बिगबॉस को अश्लीलता और फूहड़ता का पर्याय बताके ज़मीन पर ख़िलाफ़त का मोर्चा खोला है। पिछले दिनों गाजियाबाद में ब्राह्मण महासभा नें शो के होस्ट सलमान खान का पुतला दहन किया वहीं करणी सेना ने देश की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इसे बंद कराने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय को अवगत कराया उधर विश्व सनातन संगठन नें बंद करने के लिए 11 अक्टूबर तक का समय दिया है अन्यथा सलमान खान के मुंबई आवास पर धरना देने की चेतावनी दी है।
अब बिगबॉस का विरोध राजनीतिक दल भी कर रहे हैं उसमें BJP नेता सबसे आगे आए हैं। कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी के विरोध के बाद अब गाजियाबाद के लोनी जनपद से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायत पत्र लिखकर बिगबॉस13 को बंद कराने का आग्रह किया है।
Loni Ghaziabad BJP MLA, Nandkishor Gurjar
विधायक नन्दकिशोर नें शो पर कुछ गम्भीर आरोप लगाए हैं जिसे उन्होंने पत्र में इस प्रकार लिखा है :
बिग बॉस 3 का प्रसारण प्राइम टाइम के स्लॉट में किया जा रहा है जिसके कंटेंट में बेहद ही अश्लीलता और फूहड़ता का खुलेआम घिनौना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस शो की स्थिति यह है कि इसे घरेलू में माहौल में देखना तक मुश्किल है। साथ ही कार्यक्रम का कंटेंट इस प्रकार तैयार किया गया है कि देश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक पारंपरिक सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके। टीआरपी के मुनाफे के चक्कर में बिग बॉस 13 सरीखे कार्यक्रम देश में सामाजिक समरसता को भी खत्म करने पर तुले हुए हैं। जिसे किसी भी कीमत पर भारत जैसे विविध संस्कृति वाले देश में अनुमति नहीं दी जा सकती। वर्तमान कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति एवं नैतिकता को ताक पर रखकर “बेड फ्रेंड फॉरएवर” तरह के अश्लील कांसेप्ट की अवधारणा से देश की मूल संस्कृति और युगो से स्थापित सामाजिक नैतिक व्यवस्था को चोट पहुंचाया जा रहा है। साथ ही जानबूझकर चर्चा में बने रहने के लिए कार्यक्रम के द्वारा दो विपरीत धर्म मुस्लिम एवं सनातन(ब्राह्मण) को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य प्रसारित करवाए जा रहे हैं। इससे सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंच रहा है और समाज में तनाव बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक माहौल भी दूषित किया जा रहा है। आपको अवगत कराना है कि पूर्व में भी बिग बॉस विवादों में रहा है इसके बावजूद कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति देना अनुचित है। एक तरफ़ प्राचीन संस्कृति को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें विश्व पटल पर बड़े ही अथक प्रयास से पुनः स्थापित किया है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर है वहीं दूसरी ओर छोटा पर्दा कहे जाने वाले प्लॉट में जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर टीवी के कार्यक्रमों को देखता है तो उस दौरान ऐसी फूहडता और अश्लीलता का प्रदर्शन घोर आपत्तिजनक है। 

आपसे अनुरोध है कि बिग बॉस के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाई जाए साथ ही ऐसे सीरियल जो टीवी के माध्यम से देश के बड़े वर्ग तक सीधा पहुंचते हैं इसे सेंसर की व्यवस्था फिल्मों की तरह ही शक्ति से की जाए। जिससे इस तरह के अश्लीलता परोसने वाले सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए।”

न्यूज़ एजेंसी ANI की ताजा जानकारी के अनुसार इसपर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पत्र को गम्भीरता से लेते हुए संज्ञान में ले रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नीबू-मिर्ची हल्ला के बीच बंगाल में RSS सदस्य, उनकी गर्भवती पत्नी व 8 साल का मासूम ख़ामोश !

Next Story

UPPSC-17: इन हीरों नें चमकाई मां-बाप की इज़्ज़त- अमित शुक्ल, अनुपम मिश्र, मीनाक्षी पांडे, शत्रुघ्न पाठक, निधि सिंह !

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…