गोआ विधानसभा में फ्री बिजली का था वादा, जिला पंचायत चुनाव में AAP खोल पाई खाता

पणजी: गोवा के जिला पंचायत चुनाव में सत्ताधारी भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है जबकि विपक्षी कांग्रेस व आप को ईकाई अंकों तक ही सीमित होना पड़ा।

जिला पंचायत चुनाव से पहले दिल्ली की तरह गोवा में भी आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा कर दी थी कि अगर वह गोवा में 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान करती है तो 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा था कि इस कदम से गोआ के “73 प्रतिशत” लोगों को सीधे लाभ होगा, जबकि यह एक बड़े वर्ग के उन परिवारों के लिए बिल में 50 प्रतिशत की कमी लाएगा जिनकी खपत रेंज 200-400 यूनिट है। उन्होंने कहा था कि फैसला “सत्ता में आने के 48 घंटे के भीतर” लिया जाएगा।

हालांकि जिला पंचायत में इस घोषणा को झटका लगा और आप केवल खाता ही खोल सकी। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गोवा ज़िला पंचायत चुनावों में अपनी पार्टी की पहली जीत हासिल पर खुशी जताई। गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला पंचायत चुनावों में बड़ा लाभ कमाया है, 49 में से 32 सीटें जीत ली, जबकि विपक्षी कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन किया, सिर्फ चार पर जीत दर्ज की। AAP ने दक्षिण गोवा में बेनौलिम सीट जीतने वाले हेंजेल फर्नांडीस में अपना खाता खोला।

केजरीवाल ने कहा कि “गोवा में बेनौलिम जेडपी की सीट जीतने पर AAPs हेंजेल फर्नांडिस को बधाई। AAP के कई अन्य उम्मीदवारों ने पिछली बार की तुलना में बहुत अधिक वोट शेयर हासिल किया है। यह सिर्फ शुरुआत है। मुझे यकीन है कि AAP गोवा के विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरेगी।’’

AAP के गोवा के संयोजक राहुल मंबरे ने पार्टी में भरोसा जताने के लिए गोवा के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “नेतृत्व और स्वयंसेवक कड़ी मेहनत करने और मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनका दिल जीतने का प्रयास करेंगे। बेनौलिम के लोगों के लिए, गोवा में AAP को पहली जीत दिलाने के लिए धन्यवाद। AAP गोवा और गोवा के लोगों के लिए काम करेगी।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

28 करोड़ का जेट सूट जो देगा आपको उड़ने का मजा, ब्रिटेन में बनकर तैयार

Next Story

करोड़ों घरों में पहुंचाया जाएगा राममंदिर का चित्र, रामभक्तों से आर्थिक सहयोग के लिए शुरू होगा अभियान

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…