पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कांग्रेस सरकार गिर गई जैसा कि सीएम नारायणसामी विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहे।
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया। कांग्रेस और डीएमके विधायकों के दो-दो इस्तीफे देने के बाद रविवार को पुडुचेरी विधानसभा संकट गहरा गया था।
पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने विश्वास मत हारने के बाद अपने भाषण का समापन कर सीएम अपने मंत्रियों के साथ विधानसभा से बाहर चले गए। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को इस्तीफा भी सौप दिया।
गौरतलब है कि राज्य में चल रहे सियासी संकट के बीच यहां कांग्रेस-डीएमके की ताकत 11 हो गई क्योंकि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को एक और झटका देते हुए कांग्रेस-DMK गठबंधन के दो और विधायकों कांग्रेस सदस्य के लक्ष्मीनारायणन और डीएमके के के वेंकटेशन ने इस्तीफा दे दिया।
इसके साथ, 33 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष के 14 के मुकाबले सत्तारूढ़ पक्ष की ताकत 11 हो गई। इसके पहले उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदर राजन द्वारा आज सोमवार 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया था।
14 विधायक वाले विपक्ष ने उपराज्यपाल से अपील किया था और कहा था कि सरकार अल्पमत में आ गई है और उसे विधानसभा में अपनी ताकत साबित करनी चाहिए।
ज्ञात हो कि पुडुचेरी में सियासी संकट के बीच 5 दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां का दौरा किया था। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यहां का पहला दौरा किया था।