आगरा: प्रधान राजेश जाटव ने धार्मिक स्थल को तोड़कर फेंकी मूर्ति, महंत को पीटकर कपड़े फाड़े

आगरा: आगरा के इरादतनगर क्षेत्र के गांव गढ़ी अहीर स्थित रैना वाली मंदिर के चबूतरे को गाँव प्रधान व उसके साथियो ने क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मंदिर के महंत के साथ मारपीट भी की गई। घटना के बाद से गाँव के लोगो का गुस्सा प्रधान पर फुट पड़ा जिसके बाद पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए प्रधान सहित 4 लोगो को गिरफ्तार करना पड़ गया।

दरअसल गाँव गढ़ी अहीर में रैना वाली माता का मंदिर स्थित है। जिसके महंत जवाहर गिरी है। महंत के मुताबिक 21 जून को प्रधान राजेश जाटव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसका विरोध करने पर उन्होंने महंत के साथ मारपीट भी की। इसमें महंत के कपड़े भी फट गए। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

धरने पर बैठे ग्रामीण
महंत के साथ हुई मारपीट व धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीण भारी तादाद में धरने पर बैठ गए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस कार्यवाई करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान राकेश जाटव ने मूर्तियों को भी उठा कर फेंक दिया था। जिससे सभी हिन्दुओ की आस्था को चोट पहुंची है।

महंत को दी एससी एसटी एक्ट व बलात्कार में जेल भेजने की धमकी
महंत के मुताबिक उन्हें आरोपियों ने हरिजन एक्ट व रेप के झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई है। महंत जवाहर गिरी ने अपनी जान को भी खतरा बताया है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया है।

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लखनऊ दलित डिलीवरी बॉय से खाना न लेने का मामला झूठा, 2 लाख मांगी जा रही सेटलमेंट की रकम

Next Story

CM योगी और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला भीम आर्मी नेता

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…