चंद्रशेखर पर फायरिंग की खबर अपुष्ट, AIMIM प्रत्याशी बोले भीम आर्मी के गुंडों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया

बुलंदशहर: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर ने दावा किया था कि रविवार देर रात हमला किया गया, जब वह उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक रैली को संबोधित कर लौट रहे थे।

चंद्रशेखर ने दावा कर कहा कि जिस काफिले में वह यात्रा कर रहे थे, उस पर गोलीबारी की गई थी। एक बयान में लिखा कि “विपक्षी दलों ने बुलंदशहर चुनावों में हमारे उम्मीदवार को भयभीत किया है और आज की रैली ने उन्हें चिंतित कर दिया है, जिसके कारण मेरे काफिले को कायरतापूर्ण तरीके से निकाल दिया गया। इससे उनकी हताशा का पता चलता है … वे चाहते हैं कि माहौल विषाक्त हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे, यदि ऐसा होता है।“

चंद्रशेखर आज़ाद ने रविवार देर रात ट्वीट किया आजाद, जो कि आजाद समाज पार्टी के संयोजक भी हैं, ने कहा कि उनका काफिला उस समय निकाल दिया गया जब सदस्य आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

यह स्पष्ट नहीं है कि भीम आर्मी प्रमुख के जिले में एक रैली को संबोधित करने के लिए निर्धारित होने के बाद वह खुद इस घटना के दौरान मौजूद थे। यह घटना 3 नवंबर को बुलंदशहर उपचुनाव से पहले की है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने चंद्रशेखर के काफिले पर हमले से इनकार किया है। एसएसपी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी केे उम्मीदवार हाजी यामीन व एआईएमआईएम के उम्मीदवार से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संघर्ष की जानकारी थी। 

थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रुकनसराय में AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच गाली-गलौज/झड़प होने की घटना हुई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंद्रशेखर के काफिले पर हमले की रिपोर्ट अपुष्ट है।

पुलिस ने घटनास्थल के चश्मदीदों की बातें भी जारी की है जिसमें लोग बता रहे हैं ये आपस में ही दोनों के कार्यकर्ता भिड़े थे, कुर्सियों को एक दूसरे की ओर फेंका गया था, अंधेरा था प्रत्याशी खुद ही गिर गया था। और हमला किसी पर भी नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर ज्यादातर फ़र्जी चलता है। 

उधर भीम आर्मी के उलट AIMIM ने आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुंडा बता कर कहा कि इन्होंने हमारे प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया है जिसकी शिकायत भी पुलिस में कराई गई है। कहा कि हाजी यामीन का भाई हिस्ट्री शीटर है और पूरे बुलंदशहर में कई सौ हिस्ट्रीशीटर उतर आए हैं पुलिस इनकी जांच करे।

उत्तर प्रदेश में सात सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बुलंदशहर एक सहित, भीम आर्मी की राजनीतिक शुरुआत है, जो अब तक एक अर्ध-राजनीतिक संगठन बना हुआ है।

चंद्र शेखर ने हाजी यामीन को बुलंदशहर उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है और उनकी आजाद समाज पार्टी भी प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के बैनर तले बिहार में 30 सीटों के लिए चुनाव लड़ रही है, जिसका नेतृत्व पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी करेगी। 


Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

RSS सह सरकार्यवाह बोले- ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हो सार्वजनिक बहस, बिल लाना सरकार पर’

Next Story

‘एक एक इंच हिंदुस्तान का है’- जम्मू कश्मीर हाउस के बाहर लगे महबूबा मुफ़्ती के विरोध में पोस्टर

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…