भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र के उमरहा गांव में रविवार की रात भीम आर्मी और गांव के दलित समाज के लोगों ने सरकारी भूमि पर आंबेडकर की प्रतिमा लगाकर कब्जा कर लिया।
गांव के ही सुभाष दुबे ने बताया कि खलिहान की खाली जमीन थी जिसमें पंचायत भवन व शौचालय निर्माण की सहमति जताई गई थी लेकिन हरिजन कहने लगे कि ये उनकी जमीन है और इसी क्रम में जबरन अम्बेडकर की मूर्ति लगा दी।
बताया गया कि गांव में भूखंड खलिहान के खाते में दर्ज है। एक दिन पूर्व इसी भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराए जाने के लिए बुनियाद खोदी जा रही थी। दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो काम रोक दिया गया। मौका मिलते ही रात में इसी भूमि पर संविधान निर्माता की प्रतिमा रखकर कब्जा कर लिया।
सोमवार को जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख भीम आर्मी के लोग नारेबाजी करने लगे। मौके की नजाकत भांप पुलिस ने लाठी भांज दी। बड़ी संख्या में पुलिस को देख लोग धीरे से खिसक लिए।
क्षेत्रीय लेखपाल राजेश वर्मा की तहरीर पर 26 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम ने बताया कि खलिहान की भूमि पर कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति अंबेडकर प्रतिमा के मामले में पुलिस ने 26 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है जिसमें 14 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है वही प्रतिमा को ग्राम समाज की जमीन से हटा दिया गया है जिसको लेकर कुछ लोग तहसील पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे जिनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह भी बताया कि गांव में प्रधानी का चुनाव आने वाले है इसी कारण गांव में अपना दबदबा दिखाने के लिए बिना अनुमति सरकारी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से अंबेडकर मूर्ति लगाई गई थी।