असम: CM हेमंत बोले- ‘मंदिर की भूमि को अवैध प्रवासियों से मुक्त किया जाएगा’

दरंग: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने
मंदिरों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

हिमंत बिस्वा शर्मा ने कल दरंग जिले के सिपझार के गरुखुटी क्षेत्र का दौरा किया और ढालपुर में शिव मंदिर के पास अवैध बसने वालों द्वारा अतिक्रमण मुक्त किए गए नदी क्षेत्रों का दौरा किया। 

गरुखुटी का दौरा करने के बाद, उन्होंने एक देशी नाव में क्षेत्र का दौरा किया और पहाड़ी की चोटी पर स्थित शिव मंदिर का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री मंदिर को सेवाएं प्रदान करने वालों व मंदिर प्रबंधन समिति से भी बातचीत की।

गौरतलब है कि इस शिव मंदिर की 180 बीघा जमीन में से सिर्फ 120 बीघा जमीन ही अवैध अतिक्रमण कारियों के कब्जे में थी, हालांकि इस जमीन को हाल ही में पुलिस और जिला प्रशासन ने मुक्त करा दिया है। 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय पत्रकारों से बात की और अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों को मणिकूट स्थापित करने, गेस्ट हाउस और चारदीवारी बनाने का आश्वासन दिया। मंदिर को पर्यटक आकर्षण में बदलने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रबंधन समिति को आश्वासन दिया कि ऐतिहासिक शिव मंदिर के संरक्षण और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। मंदिर की पवित्रता बनी है और पर्यटकों द्वारा इसका दौरा किया जाता है। 

उन्होंने समाज के सभी वर्गों से, चाहे उनकी धार्मिक जुड़ाव कुछ भी हो, सरकार के साथ केंद्र बिंदु के रूप में सहयोग करने का आह्वान किया। राज्य के नियंत्रण और मंदिरों की भूमि को मुक्त कराने की राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम अपनी भूमि, पहचान, संस्कृति, भाषा और विरासत को आक्रमणकारियों और अवैध अप्रवासियों से बचाने के लिए कदम उठाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर की भूमि के उपयोग और मंदिर द्वारा अर्जित राजस्व पर निर्णय लेने का अधिकार मंदिर प्रबंधन समिति में निहित होगा। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना काल में भी गेंहू की रिकॉर्ड खरीदी, पिछले साल की तुलना में इस साल 12% अधिक खरीदी

Next Story

बिहार: बांका में मस्जिद के पास एक मदरसे में हुआ बम धमाका, मदरसा भवन धराशायी

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों…