अयोध्या सांसद के करीबी सपा नेता मोईन खान पर हिंदू बच्ची से गैंगरेप का आरोप, आरोपी के घर ही चल रही थी चौकी

लखनऊ: अयोध्या में 16 साल की हिंदू लड़की के साथ गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर राजू ने लड़की के साथ बलात्कार किया। FIR दर्ज करने में 30 घंटे की देरी हुई क्योंकि पुलिस चौकी 2012 से मोईन खान के घर में चल रही थी। जब यह बात सामने आई, तो FIR दर्ज की गई और पुलिस चौकी को 3 किलोमीटर दूर भरत कुंड में शिफ्ट कर दिया गया। यह मामला अब लखनऊ में DGP ऑफिस तक पहुंच गया है और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

लड़की को मुंह दबाकर बलात्कार किया, वीडियो बना कर धमकाया
घटना पूरा कलंदर इलाके की है। 75 दिन पहले पीड़िता मजदूरी कर घर लौट रही थी। मोईन खान की बेकरी के सामने से गुजरते समय मोईन ने उसे टोस्ट लेने के लिए बुलाया। लड़की उसकी दुकान पर पहले भी जाती थी, इसलिए वह चली गई। अंदर जाते ही मोईन के नौकर राजू ने उसे पकड़ लिया और चिल्लाने से रोकने के लिए मुंह दबा दिया। दोनों ने उसे दुकान के अंदर खींच लिया। वहां मोईन ने बलात्कार किया और राजू ने वीडियो बनाया। फिर राजू ने भी उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा, तो वीडियो वायरल कर देंगे। डर के मारे लड़की चुपचाप घर आ गई।

60 दिन बाद अस्पताल में पता चली प्रेग्नेंसी
60 दिन बाद हिंदू लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई और पेट में दर्द होने लगा। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि वह प्रेग्नेंट है। इसके बाद उसने रोते हुए अपनी मां को सब कुछ बताया। मां ने जब मोईन से शिकायत की, तो उसने 2 हजार रुपये देकर कहा कि इलाज करा लो, बच्चा गिराने की दवा मिलती है। जब मां ने राजू के बारे में पूछा, तो मोईन ने कहा कि वह अब वहां काम नहीं करता।

हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन
लड़की की मां पहले भदरसा चौकी गई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। निराश होकर वह थाने पहुंची और थाना पुरा कलंदर के SHO को पूरी घटना बताई। उन्होंने मोईन और राजू के खिलाफ FIR दर्ज की और लड़की का मेडिकल भी कराया। इस बीच, श्रीभरत हनुमान मिलन मंदिर पर भाजपा, निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा और भदरसा के चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता फोर्स के साथ पहुंचे। लोग मोईन खान की गिरफ्तारी पर अड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि मोईन अरेस्ट हो चुका है, तब जाकर लोग शांत हुए।

मोईन खान भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है और सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी भी है। मोईन की भदरसा में कई प्रॉपर्टी हैं। मुख्य सड़क पर उसकी बेकरी शॉप है, उसके एक मकान में बैंक भी चल रहा है और कई दुकानें किराए पर दी हुई हैं। जिस चौकी पर लड़की की मां शिकायत करने पहुंची थी, वह मोईन के घर में ही चल रही थी।अयोध्या के सीओ आशुतोष तिवारी ने कहा, “गैंगरेप के मामले में FIR दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगरेप और पॉक्सो (POCSO) एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। चौकी का ट्रांसफर होना सिर्फ एक संयोग है। यह प्रक्रिया पहले से प्रस्तावित थी।”

Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MLA के साथ ऋत्विक पांडेय के परिवार से मिले DY CM ब्रजेश पाठक, पिता ने कहा क्षत्रिय समाज साथ, नेता न लड़ायें

Next Story

UP: हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकारा, अब SIT ढूँढेगी किडनैप हुआ बच्चा, पिता की हो गई थी हत्या

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…