कंगना के समर्थन में उतरा अयोध्या का संत समाज, कहा- ‘उद्धव अयोध्या में पैर न रखें’

अयोध्या (MP): कंगना रनौत की ऑफिस तोड़ने के बाद के संतों ने उद्धव ठाकरे को अयोध्या में आने से चेतावनी दी है।

अभिनेत्री कंगना रनौत व शिवसेना के बीच हुए आमना सामना के बाद मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले अयोध्या और विश्व हिंदू परिषद के समर्थकों ने शुक्रवार को कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अयोध्या में स्वागत नहीं है।

कंगना के कार्यालय को ध्वस्त करने के निर्णय से साधुओं और वीएचपी के पदाधिकारियों ने अपने रुख को और सख्त कर दिया है। ठाकरे ने 24 नवंबर, 2018 को अयोध्या का दौरा किया था, फिर पिछले साल 16 जून को और फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद इस साल मार्च में, हालांकि उन्होंने अगस्त में भूमिपूजन समारोह को छोड़ दिया।

हनुमानगढ़ी मंदिर के साधुओं में से एक, महंत राजू दास ने कंगना रनौत के कार्यालय के विध्वंस पर सवाल उठाया और कहा, “उद्धव ठाकरे और शिवसेना हिंदुत्व के रास्ते से दूर चले गए हैं और अब यहां उनका स्वागत नहीं है।”

पालघर में दो साधुओं की लिंचिंग पर महाराष्ट्र सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “अभिनेत्री पर नकेल कसने के लिए सेना तेज थी, लेकिन अभी तक दो साधुओं के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।”

तपस्विनी मंदिर के महंत परम हंस दास ने कहा, “यह स्पष्ट है कि शिवसेना जानबूझकर कंगना रनौत को निशाना बना रही है क्योंकि वह राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन कर रही है और उसने मुंबई में ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाई है।”

अयोध्या सेवा समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने उद्धव के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया और शिवसेना के मुख्यमंत्री को अयोध्या में पैर न रखने की चेतावनी दी।

हालांकि ये भी ज्ञात हो कि पहले शिवसेना सांसद संजय राउत सहित कई शिवसेना नेताओं ने कंगना रनौत को मुंबई न आने की धमकी दी थी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि 9 सितंबर को वो मुम्बई आएंगी यदि किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक ले।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आर्थिक आरक्षण के लिए दलित युवा ने शुरू की प्रधानमंत्री कार्यालय की पैदल यात्रा !

Next Story

भूमिहारो को हैंडपंप से दलित नहीं पीने देते पानी, शव जलाने के लिए खाना बनाने की लकड़ियों को करना पड़ता है इस्तेमाल

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…