पवन सिंह के सर पर गंभीर चोट आई है, हाथ और कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर है।

भीम आर्मी सदस्यों ने राजपूत परिवार पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने फटे सिर के साथ उल्टा SC-ST एक्ट में भेज दिया जेल

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा एक राजपूत परिवार पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में आने वाले करियांव गांव के पवन सिंह को भीम आर्मी के कुछ युवकों द्वारा धारधार हथियार से बुरी तरह पीटा गया। घायल पवन सिंह के सिर पर 32 टांके आये है व 10 जगह चाकू के निशान है। हमले में उनका कंधा और हाथ की हड्डी भी टूट गई है।

क्या था पूरा मामला
दरअसल 9 जुलाई को गाँव में एक सड़क को राहुल गौतम जोकि जिला पंचायत सदस्य भी है उनके द्वारा रोड का निर्माण कराया जा रहा था। सड़क बनाने के लिए राहुल गौतम ने पवन सिंह के खेत के 10 फ़ीट अंदर तक मिट्टी डाल रहे थे। जिसका विरोध पवन सिंह द्वारा किया गया। मिट्टी डालने के दौरान पवन सिंह ने उन्हें अपनी जमीन को कब्जाने से रोका गया तो उनपर भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में पवन सिंह व प्रद्युम्न सिंह को बुरी तरह जख्मी हो गए है।

FIR के मुताबिक आरोपियों ने बन्दुक की बट, सरिया, धारधार हथियार व लाठी डंडो से पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया था।

गंभीर रूप से घायल पवन सिंह को पुलिस ने भेजा जेल
गंभीर रूप से घायल हुए पवन सिंह को ही उल्टा पुलिस ने जेल भेज दिया। पवन सिंह पर एससी एसटी एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है। वहीं पवन सिंह की ओर से राहुल गौतम, अलोक गौतम, चन्दन गौतम, और प्रांजल गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस पर परिवार ने लगाए पक्षपात के आरोप
पीड़ित परिवार ने नियो पॉलिटीको को बातचीत में बताया कि पुलिस ने भीम आर्मी के दबाव में पवन सिंह व उसके छोटे भाई के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा लिखा कर उन्हें जेल भेज दिया। परिवार के मुताबिक पवन सिंह के कंधे और हाथ की हड्डी टूट गई है। सर पर कई टांके है फिर भी उन्हें जेल भेजा गया है।

फ़िलहाल पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है और उचित कार्यवाई का भरोसा दे रही है।

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: स्कूली पाठ्यक्रम में गैर मुस्लिम बच्चों को दी जा रही इस्लामी शिक्षा, परिजनों की आपत्ति पर बजरंग दल ने की शिकायत

Next Story

जहां हुई थी कन्हैयालाल की हत्या वहां फिर दो व्यापारियों को मिली सर कलम करने की धमकी, पुलिस में हड़कंप

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…