धारा 370 हटने के बाद पहली बार लद्दाख में हुए LAHDC चुनावों में BJP की जीत, कांग्रेस को झटका

लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आज लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC), लेह चुनाव के नतीजों में भाजपा ने बहुमत से जीत हासिल की है। आज सभी 26 सीटों पर वोटों की गिनती पूरी कर ली गई है।

सीटों के नतीजे आने के बाद तक बीजेपी 15 सीटों पर जीत गई है, जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर जीत पाई है। दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं।

बता दें कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां मतदान हुआ है। पहले कई पार्टियों ने इन चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर चुनाव संपन्न कराया गया। 

हिल काउंसिल इलेक्शन में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ है। 23 अक्टूबर को मतदान पूरा हुआ था। जिसमें कुल 54 हजार से अधिक वोट डाले गए। यहां बीजेपी और कांग्रेस सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 19 जगह उम्मीदवार उतारे हैं। कुल 23 उम्मीदवार निर्दलीय भी हैं।

गौर तलब है कि लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद की 26 सीटों पर 22 अक्टूबर को मतदान हुए थे। कुल 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 89776 मतदाताओं ने किया है।

लेह प्रशासन ने 294 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ अन्य प्रबंध किए थे। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थी। महिला मतदाताओं की संख्या 45025 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 44750 है।  

चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच ज्यादा सीटों पर सीधा मुकाबला हुआ है। 2015 में हुए लेह काउंसिल के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था और 26 सीटों में से 18 भाजपा ने जीती थीं। कांग्रेस को पांच और नेशनल कांफ्रेंस को दो सीटें मिली थीं। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी। 

बता दें कि काउंसिल के गठन के बाद से यहां पर ज्यादातर कांग्रेस का ही शासन रहा है। केवल 2015 में मोदी लहर में लेह काउंसिल के चुनाव में भाजपा ने पहली बार जीत का परचम लहराया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

देशविरोधी बयान से PDP में फूट, महबूबा के बयानों से दुखी 3 वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा

Next Story

तेजस्वी के ‘सीना तान’ बयान के विरोध में उतरे क्षत्रिय संगठन, मोदी बोले- RJD ने सवर्ण आरक्षण का किया था विरोध

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…