सिवनी: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना महामारी को भारतीय कोरोना कहने पर BJYM कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले फूंके हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना महामारी को भारतीय कोरोना कहने के बाद उनके खिलाफ हर ओर विरोध के सुर उठ रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा ने सिवनी में कमलनाथ का पुतला दहन किया। और कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने उनके बयान की कड़ी निंदा की।
ये विरोध BJYM मध्यप्रदेश के अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। वैभव ने पुतला दहन के बाद कहा कि संकट के इस समय में भी जनता को बरगलाना और कोरोना के वैरियंट को भारतीय कहना पूर्णतः देश द्रोह है। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इनपर देश द्रोह का मुकदमा दायर हो।
क्राइम ब्रांच में शिकायत
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने कल रविवार को भोपाल क्राइम ब्रांच पहुँचकर कमलनाथ के विरुद्ध देश द्रोह का मुक़दमा क़ायम करने के लिए आवेदन दिया एवं कार्यवाही की माँग की।
क्या था कमलनाथ का बयान
बता दें कि शुक्रवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना वायरस को भारतीय वेरिएंट का नाम दे डाला। उन्होंने कहा कि आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अख़बार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है। यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं। यह गांव-गांव में फैल रहा है। पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है।
आगे कमलनाथ ने भारत को कोरोना राजधानी बताते हुए कहा था कि आज भारत कोरोना की राजधानी बन चुका है। ब्रिटेन ने आवाजाही बंद कर दी, इसलिए की कहीं भारत का कोरोना देश में न आ जाए। शुरुआत में कहा गया कि ये कोरोना चीन से आया। मगर आज सारा विश्व कह रहा है कि ये भारत का स्ट्रेन है। एक वर्ष में सरकार ने कुछ नहीं किया।