बॉलीवुड संस्थानों के मीडिया पे केस के विरोध में उतरे एक्टर्स, पूछा- संस्कृति नष्ट करने के लिए बॉलीवुड पर भी जनता करे केस

नई दिल्ली: सुशान्त की मौत के बाद मीडिया कवरेज पर केस करने वालों का विरोध शुरू हो गया है।

सुशान्त सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया कवरेज से कई बॉलीवुड संगठन ने नाराजगी जाहिर कर अब मीडिया पर ही मुकदमा चलाया है। बता दें कि 34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थान ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस रिपब्लिक टीवी व टाइम्स नाउ को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

हालांकि बॉलीवुड हाउसों के कदम का विरोध इंडस्ट्री के लोगों ने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने खुद बॉलीवुड को संयमित होने की सलाह दी है। उन्होंने बयान में कहा कि यदि बॉलीवुड यह नियंत्रित करना चाहता है कि मीडिया में किन शब्दों का उपयोग किया जाना चाहिए, तो दर्शकों को यह भी तय करना चाहिए कि बॉलीवुड के कौन से शब्द अपनी फिल्मों में उपयोग नहीं कर सकते हैं – उदाहरण के लिए – सावित्री एक कुतिया के नाम के रूप में। कोई अन्य ? जोरदार उदाहरण जो आप देना चाहते हैं?”

आगे उन्होंने जनता से बॉलीवुड पर मुकदमा चलाने के लिए भी सवाल करते हुए कहा कि “क्या जनता भारत के संगीत, गीत, भाषा, कला, रचनात्मकता, सामाजिक ताने-बाने और संस्कृति को नष्ट करने के लिए बॉलीवुड पर मुकदमा कर सकती है?”

कंगना रनौत ने इंडस्ट्री की ली क्लास:

हाईकोर्ट में केस के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंडस्ट्री की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा ड्रग्स, शोषण, भाई-भतीजावाद और जिहाद के गटर को इस गटर को साफ करने के बजाय बंद कर दिया गया है, मुझ पर भी मामला दर्ज करें, जब तक मैं जीवित हूं मैं आप सभी को बेनकाब करता रहूंगी।”

आगे उन्होंने कहा “बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए, नहीं?”

अंत में कंगना ने कहा “मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ। आज़ उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यूँ हो रही है, इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास।”

क्या लगाया है प्रोडक्शन हाउसों ने आरोप

CINTAA और IFTPC जैसी संस्था समेत कई प्रोडक्शन हाउसेज का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की कवरेज के दौरान कुछ मीडिया हाउसेज ने बॉलीवुड को डर्ट (गंदा), फिल्थ (गंदगी), स्कम (मैला), ड्रगीज (नशे का सेवन करने वाला) कहा गया। इसके अलावा बॉलीवुड का वर्णन करते हुए कुछ आपत्तिजनक वाक्यों का भी इस्तेमाल किया गया। याचिका में मीडिया हाउस के कुछ नामों का जिक्र है जिनके खिलाफ एक्शन लेने की बात की गई है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि इन अपशब्दों और आपत्तिजनक वाक्यों को चैनल से हटाया जाए।

इस वाद दायर करने वालों में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन की कम्पनियों समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज शामिल हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान में मुस्लिमों ने हिंदू मंदिर को किया विध्वंस, मंदिर में की अपवित्रता

Next Story

धर्मार्थ के लिए अमेरिका में हिंदू संगठन को प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Latest from Falana Report