प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा भड़काऊ बैनर के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।
गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने राजा भइया के स्कूल पर भड़काऊ बैनर और पोस्टर लगा दिए। शुक्रवार सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर-पोस्टर हटवा दिए है। साथ ही इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल प्रतापगढ़ के कुंडा में राजा भइया का विद्यालय टीपी इंटर कालेज है। जिसकी बाउंड्री वॉल पर गुरुवार को किसी ने भड़काऊ बयान के बैनर-पोस्टर लगावा दिए। दीवार पर अकबरूद्दीन ओवैसी, आजम खां और जाकिर नाइक के बयानों के पोस्टर लगाए गए हैं। सूचना पाकर शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने भड़काऊ पोस्टर हटवा दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) वर्तमान में प्रतापगढ़ से विधायक है। गौरतलब है उनके ही कुंडा में स्थित स्कूल टीपी इंटर कॉलेज में बाउंड्री वॉल पर भड़काऊ बयानों वाले पोस्टर – बैनर लगाए गए थे। वहीं मामले पर एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि सूचना मिलते ही तत्काल सीओ कुंडा व एसओ कुंडा मौके पर पहुँचकर बैनर को हटवाया व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.