/

इधर पहली दफ़ा वोट डाल खिले चेहरे, उधर ईवीएम से नेता जी बिफरे

भोपाल : आज बुधवार को एमपी में विधानसभा उम्मीदवारों के 5 साल के भविष्य के लिए मतदान जारी है | न्यूज एजेंसी एएनाई के मुताबिक़ 11 बजे तक सूबे में 21 % मतदान हो चुका था  |

pc: ani

हालांकि उम्मीद है कि सूबे में दोपहर तक लोग घर से बाहर निकलकर अपने-अपने नेताओं को विधानसभा सीट से उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए सरकार में भेजनें के लिए वोट डालेंगे |

एक बार फिर ईवीएम की रार :

एक तरफ जहां एमपी में मतदान जारी है वहीं कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं जहां मतदान में गड़बड़ी की बातें सामने आई हैं | एक दुखद घटना भी घटी जब मतदान केंद्र में तैनात 3 अधिकरियों की दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई |

गुना में 1 जबकि इंदौर में 2 अधिकरियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, इधर चुनाव आयोग नें घोषणा की है कि मारे गए अधिकरियों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा |

pc: ani

एमपी चुनाव समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नें आरोप लगाया है कि ” एमपी में कई जगह ईवीएम मशीनें में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है जिसके बारे में चुनाव आयोग को लिखकर अनुरोध किया है कि उन पोलिंग बूथों में समय की भरपाई के लिए मतदान का समय बढ़ाया जाए ” |

लोकतंत्र का त्यौहार क्या युवा क्या बूढ़े सब ख़ुशी में डूबे :

एमपी में एक तरफ कई युवा मतदाता भी हैं जो पहली बार ईवीएम की शकल देखेंगे और अपना 5 साल का भविष्य चुननें के लिए ईवीएम की बटन दबाएंगे | सूत्रों से खबर मिली है कि ये युवा मतदाता पहली बार वोट डालकर ख़ुशी से झूम उठे |

उधर बूढ़े-बुजुर्ग भी मतदान के लिए आज बिस्तर से सुबह ही उठकर वोट डालने पहुंचे | और कई तस्वीरें भी आई जिसमें उम्र का सैकड़ा मार चुके लोग वोटिंग के लिए मतदान केन्द्रों में पहुंचे हैं |

pc: ani

आज सूबे की 5 करोड़ जनता 2899 उम्मीदवारों के भविष्य ईवीएम में डाल देगी फिर 11 दिसंबर को तय होगा कि सूबे की कुर्सी पर किसका अधिकार होगा ?

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एमपी इलेक्शन : सेवा देते समय हुई तीन चुनाव अधिकारियो की मौत, आयोग ने की 10 लाख मदद देने की घोषणा

Next Story

एमपी : जीडीपी के हिसाब से अंगोला के बराबर, गरीबो में श्रीलंका की आबादी पिछाड़ी

Latest from Uncategorized

“अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट

लखनऊ : ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय…