एक ट्वीट में कहा कि “दिल्ली सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है ।जिस योजना का लाभ उठाकर एक ग़रीब परिवार से आने वाले विजय कुमार ने IIT में दाख़िल लिया, उस योजना को आज जनरल और OBC के गरीब बच्चों के लिए भी लागू कर दिया ।
वहीं राजनीतिक कार्यकर्ता आप नेता विवेक गुप्ता नें कहा कि “आपने छात्रों के बीच का भेदभाव खत्म करके एक नया आयाम स्थापित किया है।”
आपने छात्रों के बीच का भेदभाव खत्म करके एक नया आयाम स्थापित किया है।
— Vivek Gupta (@30guptavivek) September 3, 2019
इस प्रकार से यह योजना हर ग़रीब छात्र के सपने को साकार करेगी ।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: It has been decided to raise the amount provided under Jai Bheem scheme, from Rs 40,000 to Rs 1,00,000. This scheme will now be applicable to all categories of students, even for economically weak students of general category. pic.twitter.com/a3gW762fMF
— ANI (@ANI) September 3, 2019