नई दिल्ली: महंत नरसिंहानंद सरस्वती को जानलेवा धमकी देने पर आप विधायक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से दिल्ली पुलिस ने बताया कि AAP विधायक अमानतुल्ला खान द्वारा एक वीडियो और ट्वीट संदेश का संज्ञान लेते हुए, जिसमें समुदायों के बीच असंतोष पैदा करने की संभावना है, दिल्ली पुलिस ने धारा IPC की धारा 506 व 153 ए के तहत पुलिस स्टेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट पर मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है।
कपिल मिश्रा ने भी UP में कराई FIR
ज्ञात हो कि ओखला विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में 4 अप्रैल को ही शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में आरोप है कि 3 अप्रैल को विधायक अमानतुल्ला खान द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट देश में धार्मिक और सांप्रदायिक घृणा के लिए काफी चिंता का विषय बन गया है। उनके शब्द राष्ट्र के अस्तित्व के लिए वास्तविक और बढ़ते खतरे का एक हिस्सा हो सकते हैं जिससे भारत में झड़प और दंगों की भयावह स्थिति पैदा हो सकती है।
वो देश में दंगे भड़काने और समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के इरादे से भड़काऊ बयान दे रहे हैं। अपने पोस्ट में वह पूरी तरह से अपनी व्यक्तिगत क्षमता में हमारे हिंदू साधु यति नरसिंहानंद सरस्वती, देवी मंदिर के मुख्य पुजारी, हिंदुत्व संगठन के नेता, हिंदू स्वाभिमान और अखिल भारतीय भारतीय संत परिषद के अध्यक्ष, स्वाभिमान के कत्ल के लिए उकसा रहे हैं। उनका बयान एक आपराधिक धमकी है और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
आगे कहा है कि सोशल मीडिया में जनता के सामने यह बयान विशेष समुदाय द्वारा यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या को प्रोत्साहित करने के लिए एक सुनियोजित गतिविधि है। वह जानबूझकर मंदिर के मुख्य पुजारी को निशाना बनाकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लक्षित कर रहा है .. इसके द्वारा निर्देशित हमलों पर हिंदुओं की चिंता, मामले की गंभीरता को देखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया जांच के लिए मेरी एफआईआर दर्ज करें।
ट्विटर ने हटाया पोस्ट:
दरअसल गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानन्द पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मोहम्मद के अपमान का आरोप लगाया था। हालांकि इसके लिए उन्होंने जानलेवा धमकी भी दे डाली। हालांकि बाद में ट्विटर ने उनके ट्वीट को हटा दिया था।