अपने बयान से पलटा पाक, कहा बड़गाम एयरक्राफ्ट क्रैश में उसका हाथ नहीं

इस्लामाबाद(ब्यूरो) : भारत की ओर से जबरदस्त प्रहार किये जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। भारतीय सेना द्वारा पाक के F 16 विमान गिराए जाने के बाद से पाकिस्तान में दर का माहौल बन गया है।

पाकिस्तान ने मामले की घंभीरता को देखते हुए पहले दिए अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा है की बड़गाम एयर क्रैश में उसका कोई हाथ नहीं था वह अपने आप गिरा था।


आपको बता दे की भारतीय सेना का एयरक्राफ्ट बड़गाम जिले में क्रैश हो गया था जिसमे दो पायलट मारे गए है जिसको बाद में पाकिस्तान के तरफ से कार्यवाई से जोड़ा जाने लगा था जिसको भारतीय सेना से सिरे से नकार दिया था।

वही चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कहने पर भारत पाक को आपस में बैठ कर शान्ति बहाल करने की गुजारिस की है

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जेटली का बयान ‘अमेरिका पाक के अंदर लादेन को मारा तो आज सब संभव है’

Next Story

कल ऑपरेशन में गए अभिनन्दन नहीं आये अभी तक वापस, पाक ने जारी किया पायलट का वीडियो

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…